सबीना पार्क । आयरलैंड ने यहां बारिश की बाधा के बीच ही दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में मेजबान वेस्ट इंडीज को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 229 रन बनाये। इस प्रकार आयरलैंड को जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य मिला।
आयरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान बारिश आने से डकवर्थ लुईस प्रणाली के तहत ही आयरलैंड टीम को जीत के लिए 36 ओवर में 168 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। हैरी टैक्टर और एंडी मैक्ब्राइन की शानदार बल्लेबाजी से आयरिश टीम ने 33वें ओवर में ही पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज विलियम पोर्टरफील्ड और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 37 रन बटोरे। पोर्टरफील्ड 26 और स्टर्लिंग 21 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे एंडी मैक्ब्राइन ने 35 रन बनाये।
वहीं चौथे नंबर पर उतरे हैरी टेक्टर 54 रन बनाकर आउट नहीं हुए। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन ने दो जबकि रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड और कप्तान कायरन पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले आयरलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 229 रनों पर ही आउट कर दिया। इस मैच में इंडीज टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पायी।
वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके 111 रन पर ही अपने सात गंवा दिये पर उसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने 41 गेंदों में सात चौके की मदद से 50 रन बनाकर उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं ओडियन स्मिथ ने 19 गेंदों में 47 रनों की आक्रामक पारी खेली। वहीं आयरलैंड की ओर से ऑलराउंडर मैक्ब्राइन ने 10 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट लिए उनके अलावा क्रेग यंग ने 8 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट जबकि जोश लिटिल ने 2 विकेट लिए।
इस जीत के साथ ही आयरलैंड की टीम ने विश्व वर्ल्ड कप सुपर लीग में 58 अंक हासिल कर लिए हैं, और वह वेस्टइंडीज से आगे हो गयी है। वेस्टइंडीज के 50 अंक हैं। इस तरह टीम इस विश्व कप सुपर लीग अंकतालिका में अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है।