शारजाह: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते 17 मार्च को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम अफगानिस्तान ने शानदार कमबैक किया और आयरिश टीम को चित कर दिया। दोनों टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज मैच देखने को मिला, जिसमें अंत में जीत 10 रन से अफगानिस्तान की हुई। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। आइये जानते हैं कि आखिर मैच में क्या-क्या हुआ।अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन बोर्ड पर लगाए। अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नाबी ने टीम के लिए तूफानी अर्धशतक ठोकते हुए 59 रन की पारी खेली। राशिद ने भी अंत में 208 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से मार्क अडायर को 3 विकेट मिले। जोशुआ लिटिल और बैरी मैक्कार्थी के हाथ 2-2 सफलता लगी जबकि बेंजामिन वाइट ने भी 1 विकेट झटका।
राशिद खान के उड़ाए आयरलैंड के होश
आयरलैंड ने 153 रन के टारगेट का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी की थी। एंड्रयू बालबिर्नी और कप्तान पॉल स्टर्लिंग के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद आयरलैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई और वह एक के बाद एक अपनी विकेट गिराते रहे। उनका मिडिल ऑर्डर फैल हो गया।
इसमें अफगानिस्तान के कप्तान और जादुई स्पिनर राशिद खान का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा खारोटे ने भी 2 विकेट लिए। फजलहक फारूकी और मोहम्मग नाबी के हाथ भी 1-1 सफलता लगी। 20 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट पर आयरलैंड 120 रन ही बना पाई और 10 रन से मैच हार गई। आयरिश टीम के लिए सर्वाधिक 45 रन ओपनर बालबिर्नी ने बनाए। वहीं गेरथ डिलनी ने अंत में तेज गति से 39 रन बनाए।