अबू धाबी । आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया। मुंबई की शुरुआत धमाकेदार रही और ओपनर रोहित शर्मा तथा ईशान किशन ने मिलकर 33 गेंदों में ही 80 रन बना डाले। रोहित शर्मा को राशिद खान की गेंद पर मोहम्मद नबी ने कैच किया।
दूसरे छोर पर ईशान किशन की धुआंधार पारी जारी थी। हार्दिक पांड्या 8 गेंदों में 10 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर जेसन राॅय द्वारा कैच कर लिए गये। पोलार्ड भी ज्यादा नहीं चले 12 गेंदों में 13 रन बनाने के बाद अभिषेक शर्मा ने उन्हें जैसन राॅय के हाथों कैच करा दिया। इससे पहले ईशान किशन ने 32 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए 11 चौके और 4 छक्के की सहायता से 84 रन बना डाले। उन्हें उमरान मलिक की गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने कैच किया।
दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्के की सहायता से 82 रन की धुआंधार पारी खेलकर मुंबई का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में मदद की। उन्हें जेसन होल्डर की गेंद पर मोहम्मद नबी ने कैच किया। मुंबई के 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। लेकिन इससे मुंबई की रन गति पर कोई अंतर नहीं पड़ा और मुंबई ने इस सीजन का सबसे विशाल स्कोर बनाया। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने चार विकेट लिए, राशिद खान और अभिषेक शर्मा को 2 - 2, इमरान मलिक को एक विकेट मिला।