धर्मशाला । भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलना संदिग्ध नजर आता है। ईशान दूसरे टी20 के दौरान ही सिर में चोट लगने के कारण घायल हो गये थे। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईशान को दूसरे मैच में लंकाई गेंदाज लाहिरू कुमारा की एक बाउंसर लगी थी।
वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार, ‘लाहिरू का बाउंसर सिर पर लगने के बाद ईशान किशन को स्कैन के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' उन्होंने कहा, ‘इस बल्लेबाज को जांच के तौर पर रात भर अस्पताल में ही रखा गया।
' बीसीसीआई अब स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है और इसके बाद ही इस बल्लेबाज के टीम से जुड़ने की संभावनाएं हैं। अब अगर ईशान इस अंतिम मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल या वेंकटेश अय्यर रोहित शर्मा के साथ पारी शुरु कर सकते हैं। भारतीय टीम ने पहले दो मैच जीतकर पहले ही यह सीरीज अपने नाम कर ली है।