देशी खिलाड़ियों में ईशान सबसे महंगे बिके, विदेशी खिलाड़ियों में लिविंगस्टोन

Updated on 14-02-2022 08:37 PM

मुम्बई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 वें सत्र के लिए हुई दो दिवसीय मेगा नीलामी के बाद खिलाड़ियों की जो सूची सामने आई है। उसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है। ईशान आईपीएल के 2022 सत्र के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे।

 ईशान को मुम्बई मुंबई इंडियंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर हैं। चाहर को 14 करोड़ रुपये मिले हैं। तीसरे नंबर पर केकेआर के श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये कीमत मिली है।

 विदेशी खिलाड़ियों में लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं दूसरी ओर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना को कोई खरीदार नहीं मिला है।

आईपीएल 2022 नीलामी के बिके खिलाड़ियों की सूची :

ईशान किशन-मुंबई इंडियंस (15.25 करोड़ रुपये)

दीपक चाहर- चेन्नई सुपर किंग्स (14 करोड़ रुपये)

शिखर धवनपंजाब किंग्स (8.25 करोड़ रुपये)

आर अश्विनराजस्थान रॉयल्स (5 करोड़ रुपये)

पैट कमिंस- कोलकाता नाइट राइडर्स (7.25 करोड़ रुपये)

कागिसो रबाडापंजाब किंग्स (9.25 करोड़ रुपये)

ट्रेंट बोल्ट-राजस्थान रॉयल्स (8 करोड़ रुपये)

श्रेयस अय्यरकेकेआर (12.25 करोड़ रुपये)

मोहम्मद शमी- गुजरात टाइटंस (6.75 करोड़)

हर्षल पटेल- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (10.75 करोड़)

फाफ डु प्लेसिस- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (7 करोड़ रुपये में)

क्विंटन डी कॉक- लखनऊ सुपर जायंट्स (6.75 करोड़)

आवेश खान- लखनऊ सुपर जायंट्स (10 करोड़)

डेविड वॉर्नर- दिल्ली कैपिटल्स (6.25 करोड़ रुपये)

मनीष पांडेलखनऊ सुपर जायंट्स (4.50 करोड़)

शिमरोन हेटमायरराजस्थान रॉयल्स (8.50 करोड़)

रॉबिन उथप्पाचेन्नई सुपर किंग्स (2 करोड़)

जेसन रॉयगुजरात टाइटन्स (2 करोड़)

देवदत्त पडिक्कलराजस्थान रॉयल्स (7.75 करोड़)

दीपक हुडा- लखनऊ सुपर जायंट्स (5.75 करोड़)

ड्वेन ब्रावो- चेन्नई सुपर किंग्स (4.4 करोड़)

नीतीश राणा- कोलकाता नाइट राइडर्स (8 करोड़)

वानिंदु हसरंगा- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (10.75 करोड़)

जेसन होल्डर- लखनऊ सुपर जायंट्स (8.75 करोड़)

वॉशिंगटन सुंदर- सनराइजर्स हैदराबाद (8.75 करोड़)

क्रुणाल पंड्या- लखनऊ सुपर जायंट्स (8.75 करोड़)

मिचेल मार्शदिल्ली कैपिटल्स (6.50 करोड़)

अंबाती रायुडू- चेन्नई सुपर किंग्स (6.75 करोड़)

जॉनी बेयरस्टोपंजाब किंग्स (6.75 करोड़)

दिनेश कार्तिक- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (5.50 करोड़)

निकोलस पूरनसनराइजर्स हैदराबाद (10.75 करोड़)

टी नटराजन -सनराइजर्स हैदराबाद (4 करोड़ रुपये)

प्रसिद्ध कृष्णाराजस्थान रॉयल्स (10 करोड़)

लॉकी फर्ग्यूसनगुजरात टाइटन्स (10 करोड़)

जोश हेज़लवुडरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (7.75 करोड़)

मार्क वुडलखनऊ सुपर जायंट्स (7.50 करोड़)

भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद (4.20 करोड़)

शार्दुल ठाकुरदिल्ली कैपिटल्स (10.75 करोड़)

मुस्तफिजुर रहमान-दिल्ली कैपिटल्स (2 करोड़)

कुलदीप यादवदिल्ली कैपिटल्स (2 करोड़)

राहुल चाहरपंजाब किंग्स (5.25 करोड़)

युजवेंद्र चहल- राजस्थान रॉयल्स (6.50 करोड़)

अभिनव एसगुजरात टाइटन्स (2.6 करोड़)

डेवाल्ड ब्रेविसमुंबई इंडियंस (3 करोड़)

अश्विन हेब्बरदिल्ली कैपिटल्स (20 लाख)

लियाम लिविंगस्टोनपंजाब किंग्स 11.5 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस

टिम डेविडमुंबई इंडियंस 8.25 करोड़ रुपये में

जोफ्रा आर्चरमुंबई इंडियंस 8 करोड़ रुपये में

रोमारियो शेफर्डसनराइजर्स हैदराबाद 7.75 करोड़ रुपये

डेविड मिलरगुजरात टाइटंस 3 करोड़ रुपये

क्रिस जॉर्डनचेन्नई सुपर किंग्स 3.60 करोड़ रुपये

एडेन मार्करामसनराइजर्स हैदराबाद 2.6 करोड़ रुपये

अजिंक्य रहाणेकोलकाता नाइट राइडर्स 1 करोड़ रुपये

मनदीप सिंह – 1.10 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स

डोमिनिक ड्रेक्सगुजरात टाइटन्स 1.10 करोड़ रुपये

जयंत यादवगुजरात टाइटंस 1.70 करोड़ रुपये में

विजय शंकरगुजरात टाइटंस 1.40 करोड़ रुपये में

ओडियन स्मिथपंजाब किंग्स, 6 करोड़ रुपये में

मार्को जेन्सनसनराइजर्स हैदराबाद 4.20 करोड़ रुपये

शिवम दुबेचेन्नई सुपर किंग्स 4 करोड़ रुपये में

करुपये मेंण नायरराजस्थान रॉयल्स 1.4 करोड़ रुपये

सैम बिलिंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स 2 करोड़ रुपये

मैथ्यू वेडगुजरात टाइटंस 2.4 करोड़ रुपये में

रिद्धिमान साहा- गुजरात टाइटंस 1.9 करोड़ रुपये में

के गौतमलखनऊ सुपर जायंट्स – 90 लाख रुपये

मयंक मारकंडे-मुंबई इंडियंस- 65 लाख रुपये में

शाहबाज नदीमलखनऊ सुपर जायंट्स – 50 लाख रुपये

महेश दीक्षानाचेन्नई सुपर किंग्स – 70 लाख रुपये

रिंकू सिंहकोलकाता नाइट राइडर्स – 55 लाख रुपये

मनन वोहरालखनऊ सुपर जायंट्स – 20 लाख रुपये

चेतन सकारिया- दिल्ली कैपिटल्स 4.2 करोड़ रुपये

संदीप शर्मापंजाब किंग्स 50 लाख रुपये में

दुष्मंथा चमीरालखनऊ सुपर जायंट्स 2 करोड़ रुपये

खलील अहमददिल्ली कैपिटल्स 5.25 करोड़ रुपये

जयदेव उनादकट- 1.30 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस

नवदीप सैनी – 2.60 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स

ललित यादव- दिल्ली कैपिटल्स- 65 लाख रुपये में

रिपल पटेल- दिल्ली कैपिटल्स- 20 लाख रुपये

यश ढुलदिल्ली कैपिटल – 50 लाख रुपये

एम तिलक वर्मामुंबई इंडियंस 1.70 करोड़ रुपये

महिपाल लोमरोररॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 95 लाख रुपये

अनुकुल रॉयकोलकाता नाइट राइडर्स – 20 लाख रुपये

दर्शन नालकांडेगुजरात टाइटंस 20 लाख रुपये

आर संजय यादवमुंबई इंडियंस – 50 लाख रुपये

राज अंगद बावापंजाब किंग्स 2 करोड़ रुपये में

राजवर्धन हैंगरगेकरचेन्नई सुपर किंग्स 1.5 करोड़ रुपये

यश दयालगुजरात टाइटन्स – 3.20 करोड़ रुपये

सिमरजीत सिंहचेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख रुपये

चमिका करुणारत्नेकोलकाता नाइट राइडर्स 50 लाख रुपये

एविन लुईसलखनऊ सुपर जायंट्स 2 करोड़ रुपये

फिन एलनरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 80 लाख रुपये

डेवोन कॉनवेचेन्नई सुपर किंग्स 1 करोड़ रुपये

रोवमैन पॉवेल – 2.8 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स

ऋषि धवन- पंजाब किंग्स 55 लाख रुपये में

ड्वेन प्रीटोरियसचेन्नई सुपर किंग्स 50 लाख रुपये

शेरफेन रदरफोर्ड – 1 करोड़ रुपये में

डेनियल सैम्समुंबई इंडियंस 1 करोड़ रुपये में

मिचेल सेंटनरचेन्नई सुपर किंग्स – 1.90 करोड़ रुपये

जेसन बेहरेनडॉर्फरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर – 75 लाख रुपये

ओबेद मैककॉयराजस्थान रॉयल्स – 75 लाख रुपये

टाइमल मिल्समुंबई इंडियंस 1.50 करोड़ रुपये

एडम मिल्नेचेन्नई सुपर किंग्स 1.90 करोड़ रुपये

लुंगी एनगिडीदिल्ली कैपिटल्स 50 लाख रुपये में

सुब्रंशु सेनापतिचेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख रुपये

प्रवीण दुबेदिल्ली कैपिटल्स 50 लाख रुपये

प्रेरक मांकड़पंजाब किंग्स, 20 लाख रुपये

सुयश प्रभुदेसाईरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 30 लाख रुपये

वैभव अरोड़ा-पंजाब किंग्स 2 करोड़ रुपये में

मुकेश चौधरीचेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख रुपये

रसिख सलीम डारकोलकाता नाइट राइडर्स 20 लाख रुपये

चामा मिलिंदरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 25 लाख रुपये

प्रशांत सोलंकीचेन्नई सुपर किंग्स 1.20 करोड़ रुपये

वरुपये मेंण आरोनगुजरात टाइटंस 50 लाख रुपये

मोहसिन खानलखनऊ सुपर जायंट्स, रुपये में 20 लाख

रसिख सलाम डारकोलकाता नाइट राइडर्स 20 लाख रुपये

चमा मिलिंद- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- 25 लाख रुपये

अनीश्वर गौतमरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 20 लाख रुपये

बाबा इंद्रजीतकोलकाता नाइट राइडर्स 20 लाख रुपये

आयुष बडोनीलखनऊ सुपर जायंट्स, रुपये में 20 लाख

अल्जारी जोसेफगुजरात टाइटंस 2.40 करोड़ रुपये

डेनियल सैम्स – 2.6 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस

सीन एबॉटसनराइजर्स हैदराबाद 2.40 करोड़ रुपये

रिले मेरेडिथमुंबई इंडियंस 1 करोड़ रुपये में

आर समर्थ – 20 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद

अभिजीत तोमर- कोलकाता नाइट राइडर्स 40 लाख रुपये में

प्रदीप सांगवानगुजरात टाइटंस 20 लाख रुपये में

रिटटिक चटर्जीपंजाब किंग्स, 20 लाख रुपये में

प्रथम सिंहकोलकाता नाइट राइडर्स से 20 लाख रुपये

कर्ण शर्मालखनऊ सुपर जायंट्स – 20 लाख रुपये में

अंश पटेलपंजाब किंग्स, 20 लाख रुपये में

अशोक शर्माकोलकाता नाइट राइडर्स 55 लाख रुपये

अनुनय सिंहराजस्थान रॉयल्स 20 लाख

शशांक सिंहसनराइजर्स हैदराबाद 20 लाख रुपये में

बलतेज ढांडापंजाब किंग्स 20 लाख रुपये में

सौरभ दुबेसनराइजर्स हैदराबाद 20 लाख रुपये में

मोहम्मद अरशद खान – 20 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस

काइल मायर्सलखनऊ सुपर जायंट्स 50 लाख रुपये

एलेक्स हेल्सकोलकाता नाइट राइडर्स 1.50 करोड़ रुपये

ग्लेन फिलिप्ससनराइजर्स हैदराबाद 1.5 करोड़ रुपये

टिम सेफर्टदिल्ली कैपिटल्स 50 लाख रुपये

नाथन एलिसपंजाब किंग्स – 75 लाख रुपये

टिम साउदीकोलकाता नाइट राइडर्स 1.5 लाख रुपये

बेनी हॉवेलपंजाब किंग्स 40 लाख रुपये में

सी हरि निशांतचेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख रुपये

अनमोलप्रीत सिंहमुंबई इंडियंस 20 लाख रुपये

एन जगदीसनचेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख रुपये

विष्णु विनोदसनराइजर्स हैदराबाद 50 लाख रुपये

कर्ण शर्मारॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 50 लाख रुपये

कुलदीप सेनराजस्थान रॉयल्स, 20 लाख रुपये

रमनदीप सिंहमुंबई इंडियंस 20 लाख रुपये

फज़लहक़ फ़ारूक़ीसनराइजर्स हैदराबाद 50 लाख रुपये

भानुका राजपक्षेपंजाब किंग्स 50 लाख रुपये

गुरकीरत सिंहगुजरात टाइटंस 50 लाख रुपये

राहुल बुद्धिमुंबई इंडियंस 20 लाख रुपये

रमेश कुमारकोलकाता नाइट राइडर्स 20 लाख रुपये

ऋतिक शौकीनमुंबई इंडियंस 20 लाख रुपये

के भगत वर्माचेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख रुपये में

अर्जुन तेंदुलकर – 30 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की रनर्स अप सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ी खरीदे। सबसे महंगा प्लयेर एसआरएच ने ईशान किशन (11.50 करोड़) के…
 26 November 2024
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर हर किसी को चौंका दिया। अब वेंटकेश अय्यर कोलकाता…
 26 November 2024
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऐसी खरीददारी की कि पूरी टीम का इतिहास-भूगोल ही बदल डाला। पांच बार की मुंबई इंडियंस कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। खूंखार…
 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
Advt.