पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार को देश का नया उप प्रधानमंत्री बनाया गया है। रविवार 28 अप्रैल को सरकार ने डार की नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया। नोटिफिकेशन के मुताबिक डार की यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अगले आदेश तक की गई है। इशाक डार को मार्च महीने में पाकिस्तान की कैबिनेट विस्तार के बाद 19 सदस्यीय मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया गया था। तब उन्हें विदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी।
पाकिस्तान के आखिरी डिप्टी पीएम पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (PML-Q) के नेता परवेज इलाही थे। वे पाकिस्तान के एकमात्र नेता है जिन्होंने पाकिस्तान के डिप्टी पीएम का पद संभाला है। इलाही को 25 जून, 2012 को देश का उप प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया था, जब तत्कालीन सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (PML-Q) ने केंद्र में एक राजनीतिक गठबंधन था।
शरीफ परिवार के करीबी माने जाते है डार
इशाक डार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। वे मूल रूप से कश्मीरी और चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। चार बार के वित्त मंत्री रहे इशाक डार शरीफ परिवार के करीबी माने जाते हैं। उनकी नियुक्ति ऐसे समय पर हो रही जब देश इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड से बेल आउट पैकेज लेने की कोशिश कर रहा है। पाक पीएम का यह कदम देश की राजनीति में इकॉनोमी के बढ़ते रोल को दिखा रहा है। डार भी इससे पहले कह चुके हैं कि , "आर्थिक कूटनीति निश्चित रूप से समय की मांग है।"
भारत के साथ व्यापार करने के हितैषी है डार
विदेश मंत्री डार भारत से व्यापार वापस शुरू करना चाहते हैं। पिछले महीने व्यापारियों से बात करते हुए डार ने कहा था कि पाकिस्तान भारत के साथ व्यापार शुरू करने पर फिर विचार करेगा। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान का व्यापारिक समुदाय भारत के साथ व्यापार बहाल करना चाहता है। इस संबंध में पाकिस्तान सरकार मामले से जुड़े सभी लोगों से एडवाइस लेगी और सभी प्रस्तावों की समीक्षा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।