करो या मरो मुकाबले में इस्लामाबाद युनाइटेड का जलवा, क्वैटा ग्लैडिएटर्स को 39 रन से हराकर किया बाहर
Updated on
16-03-2024 01:24 PM
कराची: इस्लामाबाद युनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच प्लेऑफ का मुकाबला 15 मार्च को कराची नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला था। जो भी टीम यह जीतती तो वह अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करती और जो हारती उसका सीजन वहीं समाप्त हो जाता। तो इस बड़े मैच में इस्लामाबाद युनाइटेड ने बाजी मार ली। उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 39 रन से हरा दिया। इस्लामाबाद के गेंदबाजों के सामने क्वेटा के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और उन्होंने मैच गंवा दिया।इस्लामाबाद ने क्वेटा को दिया 175 रन का टारगेट
इस्लामाबाद युनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए। ओपनर मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। उनकी पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इसके अलावा सलमान अली अगा ने तेज गति से 31 रन बनाए। कप्तान शादाब ने 23 तो आजम खान ने भी 18 रन की अच्छी पारी खेली।