फ्रांस के राष्ट्रपति पर भड़के
नेतन्याहू ने दावा किया कि इजरायल ने हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट भंडार का एक बड़ा हिस्सा तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा, 'हमारे बहादुर सैनिक हमारी सीमाओं के करीब हिजबुल्लाह की ओर से गुप्त रूप से तैयार की गई आतंकी सुरंगों को नष्ट कर रहे हैं। हालांकि हमने अभी तक खतरने को हटाने का काम पूरा नहीं किया है। हालांकि हमने युद्ध का रास्ता बदल दिया है।' इस दौरान उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों पर निशाना साधा। दरअसल राष्ट्रपति मैक्रों ने इजरायल को हथियार न देने की अपील की थी। इसे लेकर नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें ऐसा बयान देते शर्म आनी चाहिए। हथियार मिले चाहे न मिले, जीत इजरायल की होगी।