इस हार को मानना मुश्किल... पेरिस ओलंपिक से बाहर होने पर पीवी सिंधु का छलका दर्द, जानें क्या-क्या कहा
Updated on
02-08-2024 05:30 PM
नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को पेरिस में निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। सिंधु ओलिंपिक में मेडल की हैट्रिक से चूक गईं। सिंधु वुमेंस सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ से हार गईं। सिंधु का अभियान निराशा में समाप्त हुआ। चीन की शटलर के बिंगजियाओ के खिलाफ सिंधु को 19-21, 14-21 से हार मिली। भारतीय बैडमिंटन स्टार सिंधु ने 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता और इसके बाद तोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।पेरिस ओलंपिक में दिल तोड़ देने वाली हार के बाद सिंधु ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द को बयां किया। सिंधु ने एक्स पर लिखा, 'एक खूबसूरत सफर में एक कठिन मिली। यह मेरे करियर की सबसे कठिन हार में से एक है। इसे स्वीकार करने में समय लगेगा, लेकिन जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ेगा मैं इसे समझ पाऊंगी।'सोशल मीडिया पर सिंधु ने कही दिल की बात