मुंबई । भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा है कि बल्लेबाज विराट कोहली जितनी जल्दी फार्म में आये उतना ही भारतीय टीम के लिए अच्छा रहेगा। अगरकर ने माना कि विराट अभी लय में नहीं हैं। माना जा रहा है कि विराट ने बल्लेबाजी पर पड़ते प्रभाव के कारण ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं इससे पहले पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ दी थी।
इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें एकदिवसीय कप्तानी से हटा दिया था। विराट का बल्लेबाज करीब दो साल से खामोश है और वह एक शतक भी नहीं बना पाये हैं हालांकि उन्होंने कई अर्धशतक लगाये पर वह बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं। अगरकर ने कहा कि दिन के अंत में आप केवल उतने ही सफल होते हैं जितना कि आपकी टीम सफल होती है और यदि आप नहीं जीतते हैं तो इससे कोई असर नहीं पड़ता कि आप मैदान पर कितने महान खिलाड़ी हैं, टीम में खेलना सुखद नहीं है।
विराट का फॉर्म एक चिंता का विषय है लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह कैसा खिलाड़ी है। इसलिए उम्मीद है कि वह फॉर्म जल्द से जल्द वापसी करेगा। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का आखिरी शतक नवंबर 2019 में आया था। इसके बाद से ही वह शतक के लिए तरस गये हैं। अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण भी वह दबाव में रहे हैं।