इंग्लैंड को हराना मुश्किल नहीं उन्हें समझना जरूरी : जडेजा ने कहा चोट से बचने की कोशिश करूंगा, क्रिकेट बढ़ने से इंजरी ज्यादा

Updated on 15-02-2024 01:21 PM

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड को हराना कोई मुश्किल काम नहीं है। इंग्लैंड के खेलने का ढंग अलग है, वे अटैकिंग क्रिकेट खेलते है, और सीरीज जीतने के लिए हमें उन्हें समझना होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना हैं।

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवींद्र जडेजा ने बोले, यह निराशाजनक है लेकिन इन दिनों क्रिकेट बहुत बढ़ गया है और यह हमेशा दिमाग में रहता है। मैं अपना 100 पर्सेंट देना चाहूंगा और चोट से बचने की कोशिश करूंगा।

सिंपल बॉलिंग पर फोकस करेंगे
जडेजा ने पहले टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, अगर पहले टेस्ट की दूसरी पारी में छोटी गलतियां नहीं करते, तो हम नहीं हारते, जडेजा ने कहा कि भारत के लिए यह जरूरी है कि वह अपनी योजनाओं पर कायम रहे और इंग्लैंड की बैजबॉल (आक्रामक रणनीति) के खिलाफ अलग तरह से खेलने की कोशिश न करे।

उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट में बस लाइन पर सिंपल बॉलिंग करना जरूरी है, हम उसी पर फोकस करेंगे। अगर हम ऐसा करेंगे तो संभव है कि हम रन भी ज्यादा दें और विकेट भी न मिले। हम इसे सरल रखेंगे और उन्हें वह करने देंगे जो वे करना चाहते हैं, हमारे पास अपना गेम प्लान है और अगर हम उस पर टिके रहेंगे तो सफल होने की संभावना है।

राजकोट की पिच हर बार अलग होती है - जडेजा
जडेजा ने कहा, यहां (राजकोट) की पिच सपाट और सख्त है। कभी-कभी आपको तीन दिन में 37 विकेट मिल जाते हैं, लेकिन यह विकेट अच्छा दिखता है। यहां हर मैच में पिच अलग-अलग व्यवहार करती है। कभी-कभी यह सपाट रहता है, कभी-कभी यह टर्न करती है, कभी-कभी यह दो दिनों तक बल्लेबाज को मदद करती है, और फिर बदल जाती है।

मेरा मानना है कि पिच पहले फ्लैट होगी और फिर धीरे-धीरे गेंद घूमेगी। जडेजा राजकोट के है और सौराष्ट्र से ही डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं।

भारत में डेब्यू करना आसान - जडेजा
रजत पाटीदार के पिछले टेस्ट में डेब्यू करने और सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को राजकोट में टेस्ट कैप सौंपे जाने की लाइन में होने पर, जडेजा ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के पास मौजूदा परिस्थितियों में सफल होने के लिए बहुत अनुभव है।

ये सभी नए खिलाड़ी काफी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के बाद टीम में आ रहे हैं। ये अनुभवी खिलाड़ी हैं, वे जानते हैं कि लंबी पारी कैसे खेलनी है और उन्हें पता है कि टेस्ट क्रिकेट में यह कैसे होता है।

अगर वे ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में टेस्ट डेब्यू कर रहे होते तो खिलाड़ी को इस बात का भी भरोसा नहीं होता कि वे प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा, यंग खिलाड़ियों के लिए भारत डेब्यू लिए बेस्ट जगह है क्योंकि वे ऐसे विकेटों पर काफी खेल चुके हैं और उन्हें इस बात का अंदाजा है कि पिच कैसा व्यवहार करेगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
 28 November 2024
इंदौर: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बुधवार रात अपने प्रचंड फॉर्म में नजर आए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले उन्होंने 30 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली। हार्दिक की विस्फोटक…
 28 November 2024
क्राइस्टचर्च: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में हिस्सा न लेकर करोड़ों रुपये ठुकरा दिए। अब नए नियमों के मुताबिक वह अगले दो…
 28 November 2024
IPL के फाउंडर ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि टूर्नामेंट में अंपायर फिक्सिंग हुआ करती थी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन तो CSK के…
 28 November 2024
करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे पूर्व कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली है। इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे का पहला मुकाबला…
 28 November 2024
ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। वेबस्टर स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी…
 28 November 2024
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर होना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ICC इस…
 28 November 2024
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में वापसी की है। 18 साल के गुकेश ने बुधवार को मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे मुकाबले में ‘टाइम कंट्रोल’…
 27 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
Advt.