सेंचुरियन । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि हर बात सार्वजनिक नहीं की जा सकती है। द्रविड़ के अनुसार टेस्ट और सीमित ओवरों के लिए अलग-अलग कप्तान क्यों बनाये गये और इसके लेकर किस प्रकार की बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का फैसला चयनकर्ताओं ने किया था। इस बारे में खिलाड़ियों से भी उनकी बात हुई थी।
द्रविड़ ने द्रविड़ ने कहा कि अंतिम ग्यारह को लेकर कई बार कठिन फैसले लेने पड़ते हैं पर सभी खिलाड़ी पेशेवार है और वह जानते हैं कि सभी को मैदान में नहीं उतारा जा सकता है। वे स्थिति को समझते हैं क्योंकि उनमें से अधिकतर अपनी घरेलू टीमों में कप्तान या उपकप्तान जैसे पदों पर हैं।
यह सही है कि बाहर बैठना सभी के लिए निराशाजनक है पर इस प्रकार के मामलों में आप कैसी प्रतिक्रिया देते हैं वह अहम रहती है। बीसीसीआई ने पिछले दिनों कप्तान विराट कोहली को एकदिवसीय कप्तानी से हटाते हुए रोहित शर्मा को एकदिवसीय टीम का नया कप्तान बनाया था। विराट ने इससे पहले सितंबर में टी-20 विश्व कप 2021 के बाद टी-20 कप्तानी छोडऩे की घोषणा की थी। इसके बाद उनकी जगह रोहित को एकदिवसीय कप्तान बनाया गया है।