कानपुर । भारतीय टीम ने बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां शुरु हुए पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम ग्यारह में शामिल किया।
इसी के साथ ही श्रेयस टेस्ट पदार्पण करने वाले 303वें भारतीय क्रिकेटर बने हैं। महान बल्लेबाज और लिटिल मास्टर के नाम से लोकप्रिय रहे सुनील गावस्कर ने श्रेयस को टेस्ट कैप सौंपी। यह इसलिए भी अहम है क्योंकि गावस्कर के लिए यह मैदान लकी रहा है। उन्होंने यहां एक शतक और 5 अर्धशतक लगाये हैं।
इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी आजिंक्य रहाणे के हाथों में है क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली अवकाश पर हैं। रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
कानपुर के ग्रीन पार्क में 5 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का भारत का दूसरा चरण भी शुरु हुआ। पहले चरण में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली थी।