इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 एक दिन पहले ही घोषित कर दी है। 41 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मार्क वुड की जगह लेंगे। वहीं इंजर्ड लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच की जगह 20 साल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर डेब्यू करेंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा टेस्ट कल यानी 2 फरवरी से खेला जाएगा। मुकाबला विशाखापट्टनम में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
4 स्पिनर्स और एक पेसर के साथ उतरेगी टीम
इंग्लैंड टीम ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में 2 ही बदलाव किए हैं। एंडरसन टीम में एकमात्र पेसर रहेंगे। वहीं बशीर टीम के दूसरे ऑफ स्पिनर रहेंगे। उनके अलावा जो रूट भी पार्ट टाइम ऑफ स्पिन फेंकते हैं, लेकिन पहले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियां मिलाकर 48 ओवर गेंदबाजी की थी। ऐसे में उन्हें पार्ट टाइमर तो नहीं ही कहा जा सकता।
रूट फिलहाल टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी चौथे नंबर पर हैं। टीम में लेग स्पिनर रेहान अहमद भी खेलेंगे। वहीं हैदराबाद में डेब्यू करने वाले प्लेयर ऑफ द मैच टॉम हार्टले एकमात्र लेफ्ट आर्म स्पिनर रहेंगे।
भारत के खिलाफ 139 विकेट ले चुके एंडरसन
जिमी एंडरसन इंग्लैंड टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर हैं। उनके नाम 183 टेस्ट में 690 विकेट हैं, जो बतौर पेसर दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। भारत के खिलाफ वह महज 35 टेस्ट में 139 विकेट ले चुके हैं। भारत में भी उन्होंने 13 टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं। वह 2006 में पहली बार टेस्ट खेलने भारत आए थे, वह छठी बार भारत में टेस्ट दौरे पर आए हैं।
बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं
हैदराबाद में खेलने वाले सभी 7 बैटर्स अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे। जैक क्रॉले और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे। ओली पोप, रूट और जॉनी बेयरस्टो मिडिल ऑर्डर की कमान संभालेंगे। बेन स्टोक्स कप्तान रहेंगे, वहीं बेन फोक्स विकेटकीपिंग करेंगे।
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जैक क्रॉले, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जिमी एंडरसन।
घुटने में इंजरी के कारण बाहर हुए जैक लीच
जैक लीच हैदराबाद में पहले टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे। फील्डिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी। इसके बावजूद उन्होंने दूसरी पारी में 10 ओवर बॉलिंग कर एक विकेट लिया था।
भारत से रजत या सरफराज कर सकते हैं डेब्यू
टीम इंडिया से भी दूसरे टेस्ट में एक या दो प्लेयर डेब्यू कर सकते हैं। पहला टेस्ट खेलने वाले रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। जडेजा की जगह तो कुलदीप यादव शामिल हो जाएंगे। लेकिन राहुल की जगह रजत पाटीदार या सरफराज खान को मौका मिल सकता है। दोनों ने ही टेस्ट डेब्यू नहीं किया है और शुक्रवार को किसी एक प्लेयर का खेलना तो कन्फर्म है।
सीरीज में 1-0 से आगे इंग्लैंड
इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 28 रन से जीता था। हैदराबाद टेस्ट जीतकर टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से सौराष्ट्र में शुरू होगा।