कोरबा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद बुधवार को नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय दर्री में पुलिस जन दर्शन का आयोजन किया गया। बता दें कि जिले में पहली बार नगर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जन दर्शन लगाया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे।
सीएसपी कार्यालय में आयोजित पुलिस जन दर्शन में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी सभी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही जन दर्शन शुरू हुआ लोग बारी-बारी से अपनी समस्याओं से नगर पुलिस अधीक्षक के सामने रखा। एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने सभी की बातें पूरी गंभीरता से सुनीं और मौके पर ही कई प्रकरणों को निराकरण किया गया।
दीपका क्षेत्र में बड़ी चोरी की वारदात के बाद नगर पुलिस अधीक्षक दर्री चोरी के मामले को सुलझाने में डटी रही। यही वजह है आज जनदर्शन को कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी को सुनना पड़ा। श्री त्रिवेदी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की दर्री अनुविभाग में कुल 7 शिकायते मिली थी जिसमे अधिकांश मामले पारिवारिक विवाद का था। पारिवारिक विवाद वाले आवेदनों को परिवार परामर्श जाने की सलाह दी गई है।
जनता दरबार के इस कार्यक्रम में एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के साथ थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, रीडर शिव पाण्डेय और दर्री थाना के स्टाफ उपस्थित रहे।