इंडियन प्रीमियर लीग-2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियन को बड़ा झटका लगा है। टीम के लेफ्ट हैंड पेसर जेसन बेहरनडर्फ चोटिल हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने बेहरडर्फ के स्थान पर इंग्लैंड के लेफ्ट हैंड पेसर ल्यूक वुड को 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है।
वुड इंग्लैंड की ओर से 5 टी-20 और 2 वनडे खेल चुके हैं। उनके नाम 8 टी-20 विकेट हैं।
दर्जन भर खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं, 3 दिन पहले एनगिडी चोटिल हुए
भारतीय लीग से अब तक दुनिया भर के दर्जन भर खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। 3 दिन पहले दिल्ली के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और हैरी ब्रूक, कोलकाता के जेसन रॉय, गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी और मार्क वुड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
24 मार्च को गुजरात से पहला मैच खेलेगी टीम
IPL का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई का पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस से मोहाली में होगा।
IPL सीरीज पार्ट-1, क्या 3 महीने चलेगा IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 4 दिन बाद 22 मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मैच होंगे। इनके अलावा 4 प्लेऑफ के मुकाबले होंगे।
2022 में हुई 48 हजार करोड़ की ब्रॉडकास्ट डील के बाद तय हो गया था कि 2027 में 10 टीमों के बीच कुल 94 मैच होंगे। IPL में अगर 94 मैच हुए तो टूर्नामेंट 3 महीने तक चल सकता है।
रोहित से कप्तानी छीनने के सवाल पर हार्दिक मौन
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच मार्क बाउचर ने रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने के सवाल पर चुप्पी साध ली है। कप्तान और कोच प्री-सीजन से पहले मीडिया से बातचीत कर रहे थे। जब एक जर्नलिस्ट ने पूछा कि वह क्या कारण था कि मैनेजमेंट ने रोहित को हटाने का फैसला किया। इस पर कप्तान पंड्या और हेड कोच दोनों ने सवाल को नजरअंदाज कर दिया।