जाह्नवी कंडुला मौत मामला, भारत बोला-फैसले का रिव्यू करे अमेरिका

Updated on 24-02-2024 12:31 PM

भारत का कहना है कि अमेरिका भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत के जिम्मेदार पुलिस अफसर को सजा नहीं दिए जाने वाले फैसले की समीक्षा करे।

सिएटल स्थित भारतीय दूतावास (काउंसुलेट) ने कहा कि अमेरिका फैसले को रिव्यू करे। फिलहाल यह मामला सिएटल अटॉर्नी जनरल के पास भेजा गया है। हम जाह्नवी कंडुला और उनके परिवार को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमें सिएटल पुलिस की पूरी जांच का इंतजार है।

दरअसल, 22 फरवरी को अमेरिकी अथॉरिटीज ने कहा था- सिएटल में 23 साल की भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत के जिम्मेदार पुलिस अफसर केविन डेव पर केस नहीं चलेगा। उसे सजा नहीं मिलेगी। उनके खिलाफ सबूत नहीं मिले।

24 जनवरी 2023 को जाह्नवी कंडुला की पुलिस पैट्रोल कार से टक्कर लगने पर मौत हो गई थी। गाड़ी पुलिस ऑफिसर केविन डेव चला रहे थे, इसलिए उन पर जाह्नवी की मौत को लेकर कार्रवाई हो रही थी।

भारतीय दूतावास बोला- हम मामले पर नजर रख रहे हैं
भारतीय दूतावास ने कहा- अमेरिकी प्रशासन ने जाह्नवी कंडुला की मौत को लेकर एक इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट जारी की। इसमें छात्रा को टक्कर मारने वाले पुलिस अफसर को सज नहीं दिए जाने की बात सामने आई। हम छात्रा के परिवार को न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हमने उचित समाधान के लिए सिएटल पुलिस समेत स्थानीय अधिकारियों के सामने इस मामले को रखा है। फिलहाल मामले को समीक्षा के लिए सिएटल सिटी अटॉर्नी के ऑफिस भेजा गया है। हम सिएटल पुलिस की एडमिनिस्ट्रेटिव इंवेस्टिगेशन पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। हम लगातार इस मामले पर नजर रखे हुए हैं।

अन्य अफसर ने मजाक उड़ाया था
केवन के साथ कार में डेनियल ऑडेरर नाम का पुलिस अफसर भी मौजूद था। उसने जाह्नवी की मौत का मजाक उड़ाया था।

 पुलिस ऑफिसरों की कार का एक वीडियो और ऑडियो सामने आया था। इसमें डेनियल कह रहा था कि भारतीय छात्रा की जिंदगी की लिमिटेड वैल्यू थी। एक चेक लिखने से काम बन जाएगा।

बॉडीकैम ऑन था तो बातें रिकॉर्ड हुईं
पुलिस ऑफिसर डेनियल जब छात्रा की मौत का मजाक उड़ा रहा था, तो उसका बॉडी-कैम यानी उसके शरीर पर लगा कैमरा ऑन था। इससे सारी बातें रिकॉर्ड हो गईं। वो अपनी कार में बैठकर ये कहता सुनाई दे रहा था कि लड़की एक्सीडेंट के बाद 40 फीट तक नहीं उछली, पर वो मर चुकी है।

इसके बाद डेनियल ठहाके लगाकर हंसने लगा। फिर उसने कहा- वो एक रेगुलर इंसान थी। 11 हजार डॉलर (9 लाख) का चेक लिखने से काम बन जाएगा। पुलिस ऑफिसर फिर हंसते हुए कहता है कि वो सिर्फ 26 साल की थी। उसकी लिमिटेड वैल्यू थी।

मजाक उड़ाने वाले अफसर ने कहा- मेरी बातों को गलत संदर्भ में पेश किया
 पुलिस अफसर डेनियल ने खुद पर लगे आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया। उसने कहा था कि वो सिर्फ शहर के अटॉर्नी की नकल कर रहा था। जो ऐसे मामलों में सजा सुनाने के दौरान ढिलाई बरतते हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 September 2024
मेलबर्न: ताइवान से लेकर लद्दाख तक चल रहे तनाव के बीच एशिया में सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्‍ट आ गई है। भारत रूस और जापान को पीछे छोड़ते हुए एशिया में…
 24 September 2024
ओटावा: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बार फिर विदेशियों की बढ़ती संख्या के मामले को उठाया है। ट्रूडो सरकार में इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने विदेशी…
 24 September 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के तीसरे दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। 32 दिन के भीतर ये दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात रही। मोदी 23…
 24 September 2024
श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा है कि वे भारत और चीन के बीच सैंडविच बनकर नहीं रहना चाहते हैं। मोनोकल मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अनुरा…
 22 September 2024
बेरूत: इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि उसके शुक्रवार को लेबनान में किए गए हमले में हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। हमले में…
 22 September 2024
इस्लामाबाद: इस्लाम के प्रचार के नाम पर अपने भाषणों से नफरत फैलाने वाला भगोड़ा जाकिर नाईक पाकिस्तान जा रहा है। जाकिर नाईक की पाकिस्तान यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन की शुरुआत में चीन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड एक्टिव रहने के लिए बना है…
 22 September 2024
कोलंबो: श्रीलंका के चुनाव में नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के 9वें कार्यकारी राष्ट्रपति बनने वाले हैं। शुरुआती डाक मतदान परिणामों के आधार पर उनकी बढ़त…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में क्वाड की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में परोक्ष रूप से पाकिस्तान का भी जिक्र आया। क्वाड समूह के नेताओं ने शनिवार को मुंबई के 26/11 आतंकी हमले और…
Advt.