कोलकाता। झारखंड ने नागालैंड को हराकर रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मुकाबले के क्वाटर्रफाइनल में प्रवेश किया है। झारखंड ने नागालैंड को 289 रनों पर समेटकर पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त के कारण क्वाटर्रफाइनल में प्रवेश किया। झारखंड ने इस मैच की पहली पारी में 880 रनों का स्कोर बनाया था।
इसके बाद भी टीम ने विरोधी टीम को फॉलोआन न देते हुए चौथे दिन दूसरी पारी में भी बल्लेबाज़ी का फैसला किया। दूसरी पारी में टीम बल्लेबाजी के दौरान नाकाम रही और दो विकेट पर 132 रन बनाकर आउट हो गयी । झारखंड की ओर से नाजमि सिद्दीकी और उनके साथी उत्कर्ष सिंह ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। नाजमि ने 48 गेंद में 42 रन बनाए जबकि उत्कर्ष सिंह 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
नागालैंड की ओर से इस मैच में केवल उनके विकेटकीपर बल्लेबाज चेतन बिष्ट की अच्छी बल्लेबाज कर नाबाद शतक लगाने में सफल रहे। बिष्ट की 289 गेंद में 122 रनों की नाबाद पारी के बावजूद नागालैंड 289 तक ही पहुंच सका। झारखंड वैसे भी पहली पारी में बढ़त लेने के आधार पर क्वाटर्र फाइनल में पहुंच चुकी है।