जॉनसन ने शाहीन पर चौका लगाकर की इनिंग की शुरुआत:आमिर की मैजिक बॉल, रिजवान का बल्ला टूटा

Updated on 12-06-2024 12:56 PM

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने कनाडा को 7 विकेट से हराया। न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। क

नाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 7 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।

इस मैच में शानदार मोमेंट्स देखने को मिले। कनाडा का पहला विकेट मो. आमिर की सुपर बॉल पर गिरा। कनाडाई ओपनर जॉनसन ने सिक्स मारकर फिफ्टी पूरी की। मो. रिजवान का बल्ला टूट गया।
कुछ रिकॉर्ड्स भी बने। रिजवान ने बाबर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की। नसाउ की पिच पर जॉनसन का अनोखा आंकड़ा।

1. पारी की शुरुआत चौके के साथ

कनाडाई पारी की शुरुआत आरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल ने की। बॉलिंग करने के लिए शाहीन आए। जॉनसन ने ऑफ स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस बॉल को ड्राइव किया, बॉल बॉउंड्री के बाहर गई। अगली बॉल शाहीन ने जॉनसन को लेग स्‍टंप पर फुल टॉस डाली, जॉनसन ने फ्लिक किया। बॉल मिडविकेट की तरफ चार रन के लिए गई।

2. आमिर की ड्रीम डिलीवरी

कनाडा की पारी के तीसरे ओवर में आमिर ने नवनीत धालीवाल को मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ की बॉल डाली। डिफेंस करने के प्रयास में नवनीत बॉल मिस कर गए और गेंद सीधा स्‍टंप में जा लगी। आमिर की यह बॉल स्विंग करते हुए अंदर आई थी और स्पीड 142kmph से भी ज्यादा थी।

3. फखर ने कैच छोड़ा

जॉनसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने एक गलती की। हारिस रउफ की बॉल को हवा में खेल बैठे। फखर ने मिड विकेट से पीछे की ओर दौड़ लगाई, लेकिन गेंद तक पहुंच ही नहीं पाए। फखर की उंगली पर गेंद लगकर गिर गई। फखर ने कैच ड्रॉप किया और जॉनसन को जीवनदान मिला।

4. जॉनसन ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की

कनाडा के खिलाफ 13वें ओवर इमाद वसीम बॉलिंग कर रहे थे। जॉनसन 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जॉनसन ने घूमती हुई बॉल पर सीधा शॉट खेला। बॉल सिक्स के लिए गई। जॉनसन का अर्धशतक पूरा हुआ।

5. नवनीत ने अयूब को दिया जीवदान

पाकिस्तान चेज करने उतरी। कनाडा की ओर से चौथा ओवर जेरेमी गॉर्डन लेकर आए। सईम अयूब स्ट्राइक पर थे। जेरेमी गॉर्डन की बैक ऑफ लेंथ बॉल को सईम अयूब ने फाइन लेग पर खेला। वहां पर खड़े नवनीत धालीवाल ने छलांग लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथ में आकर निकल गई। यह मुश्किल मौका था और सईम को जीवनदान मिला।

6. मो. रिजवान का बैट टूट गया

कनाडा की ओर से छठवां ओवर फेंकने आए जेरेमी गॉर्डन। उन्होंने छोटी गेंद फेंकी। रिजवान ने गेंद को पुल करने का प्रयास किया। बॉल बैट के निचले हिस्से पर लगी और रिजवान का बैट टूट गया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advt.