पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने कनाडा को 7 विकेट से हराया। न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। क
नाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 7 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।
इस मैच में शानदार मोमेंट्स देखने को मिले। कनाडा का पहला विकेट मो. आमिर की सुपर बॉल पर गिरा। कनाडाई ओपनर जॉनसन ने सिक्स मारकर फिफ्टी पूरी की। मो. रिजवान का बल्ला टूट गया।
कुछ रिकॉर्ड्स भी बने। रिजवान ने बाबर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की। नसाउ की पिच पर जॉनसन का अनोखा आंकड़ा।
1. पारी की शुरुआत चौके के साथ
कनाडाई पारी की शुरुआत आरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल ने की। बॉलिंग करने के लिए शाहीन आए। जॉनसन ने ऑफ स्टंप पर लोअर फुल टॉस बॉल को ड्राइव किया, बॉल बॉउंड्री के बाहर गई। अगली बॉल शाहीन ने जॉनसन को लेग स्टंप पर फुल टॉस डाली, जॉनसन ने फ्लिक किया। बॉल मिडविकेट की तरफ चार रन के लिए गई।
2. आमिर की ड्रीम डिलीवरी
कनाडा की पारी के तीसरे ओवर में आमिर ने नवनीत धालीवाल को मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ की बॉल डाली। डिफेंस करने के प्रयास में नवनीत बॉल मिस कर गए और गेंद सीधा स्टंप में जा लगी। आमिर की यह बॉल स्विंग करते हुए अंदर आई थी और स्पीड 142kmph से भी ज्यादा थी।
3. फखर ने कैच छोड़ा
जॉनसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने एक गलती की। हारिस रउफ की बॉल को हवा में खेल बैठे। फखर ने मिड विकेट से पीछे की ओर दौड़ लगाई, लेकिन गेंद तक पहुंच ही नहीं पाए। फखर की उंगली पर गेंद लगकर गिर गई। फखर ने कैच ड्रॉप किया और जॉनसन को जीवनदान मिला।
4. जॉनसन ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की
कनाडा के खिलाफ 13वें ओवर इमाद वसीम बॉलिंग कर रहे थे। जॉनसन 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जॉनसन ने घूमती हुई बॉल पर सीधा शॉट खेला। बॉल सिक्स के लिए गई। जॉनसन का अर्धशतक पूरा हुआ।
5. नवनीत ने अयूब को दिया जीवदान
पाकिस्तान चेज करने उतरी। कनाडा की ओर से चौथा ओवर जेरेमी गॉर्डन लेकर आए। सईम अयूब स्ट्राइक पर थे। जेरेमी गॉर्डन की बैक ऑफ लेंथ बॉल को सईम अयूब ने फाइन लेग पर खेला। वहां पर खड़े नवनीत धालीवाल ने छलांग लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथ में आकर निकल गई। यह मुश्किल मौका था और सईम को जीवनदान मिला।
6. मो. रिजवान का बैट टूट गया
कनाडा की ओर से छठवां ओवर फेंकने आए जेरेमी गॉर्डन। उन्होंने छोटी गेंद फेंकी। रिजवान ने गेंद को पुल करने का प्रयास किया। बॉल बैट के निचले हिस्से पर लगी और रिजवान का बैट टूट गया।