जुरेल ने सैल्यूट कर पिता को समर्पित किया अर्धशतक:कुलदीप की चतुराई से क्रॉले बोल्ड हुए, सरफराज ने डाइविंग कैच लिया

Updated on 26-02-2024 12:54 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में बगैर किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए चौथे दिन 152 रन की और दरकार है। इससे पहले भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमटी और इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में महज 145 रन पर ढेर हो गया।

भारत की पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने 90 रन बनाए। उन्होंने हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद सैल्यूट सेलिब्रेशन किया। कुलदीप यादव ने अपनी चालाकी से जैक क्रॉले को बोल्ड किया। खेल के तीसरे दिन गुजरे इस तरह के तमाम रोचक मोमेंट्स के बारे में आगे जानिए।

1. ध्रुव जुरेल ने पिता के लिए किया सैल्यूट सेलिब्रेशन
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 रन की पारी खेली। 90वें ओवर की पहली बॉल पर जुरेल ने मिड ऑन की ओर शॉट खेला और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली फिफ्टी जमाई। युवा बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाने के बाद स्पेशल सैल्यूट सेलिब्रेशन किया। उनका सेलिब्रेशन कारगिल युद्ध में लड़ चुके उनके पिता नेम चंद जुरेल को समर्पित था।

2. रूट ने जुरेल को दी बधाई
जुरेल की 90 रन की पारी के बाद इंग्लिश प्लेयर जो रूट ने उन्हें बधाई दी। 104वें ओवर की दूसरी बॉल पर टॉम हार्टले को जुरेल का विकेट मिला। वे बोल्ड हो गए। यह भारत का आखिरी विकेट था। जब जुरेल आउट होने के बाद पवेलियन जा रहे थे तब रूट उनके पास आए और उनकी पारी की सराहना करते हुए बधाई दी।

3. कुलदीप ने फील्ड जमाई और क्रॉले को बोल्ड किया
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के ओपनिंग बैटर जैक क्रॉले को बोल्ड कर दिया। क्रॉले इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। विकेट 29वें ओवर की पहली बॉल पर आया। इस बॉल से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रॉले को रोकने के लिए कवर में फील्डर लगाया, लेकिन कुलदीप ने रोहित को कवर में गैप छोड़ने के लिए कहा, उन्हें पता था कि क्रॉले यहीं शॉट खेलना चाह रहे थे। क्रॉले गैप में शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए।

4. सरफराज ने लिया डाइविंग कैच
सरफराज खान के शानदार कैच ने कुलदीप यादव को टॉम हार्टले का विकेट दिलाने में मदद की। 40वें ओवर में कुलदीप फुलर लेंथ बॉल फेंकी। हार्टले ने डीप मिड ऑन की ओर शॉट खेला। वहां फील्डिंग पर तैनात सरफराज खान ने गेंद को देखा, वे तेजी से आए और डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

5. अंपायर्स कॉल में बचे स्टोक्स
रांची टेस्ट के पहले अंपायर्स कॉल का विरोध करने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स खुद अंपायर्स कॉल की वजह से बच गए। 30वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने स्टोक्स को फ्लाइटेड डिलिवरी फेंकी। स्टोक्स स्पिन को समझ नहीं सके और बॉल उनके पैड पर लगी। अंपायर रॉड टकर ने इसे नॉटआउट दिया।

भारत ने रिव्यू लिया। ट्रैकर में देखा गया कि इम्पैक्ट और पिचिंग लाइन पर थी, लेकिन विकेट पर अंपायर्स कॉल था। इस कारण स्टोक्स को जीवनदान मिल गया। हालांकि बेन स्टोक्स 4 रन बनाकर ही आउट हो गए।

6. जुरेल को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
ध्रुव जुरेल की 90 रन की इनिंग्स ने भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। शतक से चूकने के बावजूद, जुरेल ने भारत के लिए पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए। हार्टले की बॉल पर बोल्ड होने के बाद जब जुरेल पवेलियन लौटे तो दर्शकों ने खड़े होते हुए ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया, साथ ही भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने भी जुरेल को स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

7. जुरेल ने एक हाथ से पकड़ा कैच
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने तीसरे सेशन में जेम्स एंडरसन को आउट कर दिया, एंडरसन डक हुए। 54वें ओवर की तीसरी बॉल पर अश्विन के सामने एंडरसन रिवर्स स्वीप खेलने के लिए गए, पर चूक गए। गेंद उनके पैड से लगकर उछली और बल्ले से टकराई, फिर कीपर के दाईं ओर गिरी, जहां बहुत सतर्कता से कीपिंग कर रहे ध्रुव जुरेल ने दाहिने हाथ से कैच लपक लिया। इसी विकेट के साथ इंग्लैंड की दूसरी पारी भी समाप्त हो गई।

8. सरफराज के हेलमेट नहीं पहनने पर रोहित ने कहा, अरे भाई हीरो नहीं बनने का
अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार शानदार फील्डिंग करते हुए दो कैच लिए। मैच के दौरान विकेट के पास फील्डिंग करते समय हेलमेट नहीं पहनने पर कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी खिंचाई की। दूसरी पारी में जब कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे, तब बल्लेबाज बशीर के करीब खड़े होकर फील्डिंग कर रहे सरफराज ने तब हेलमेट नहीं पहना था। रोहित ने इसके बाद उन्हें कहा, अरे भाई हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहन ले।

सरफराज ने तुरंत ही अपने कप्तान की बात मानी। उन्होंने भारतीय ड्रेसिंग रूम से हेलमेट मंगवाया और फिर उसे पहनकर फील्डिंग करने लगे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
 28 November 2024
इंदौर: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बुधवार रात अपने प्रचंड फॉर्म में नजर आए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले उन्होंने 30 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली। हार्दिक की विस्फोटक…
 28 November 2024
क्राइस्टचर्च: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में हिस्सा न लेकर करोड़ों रुपये ठुकरा दिए। अब नए नियमों के मुताबिक वह अगले दो…
 28 November 2024
IPL के फाउंडर ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि टूर्नामेंट में अंपायर फिक्सिंग हुआ करती थी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन तो CSK के…
 28 November 2024
करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे पूर्व कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली है। इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे का पहला मुकाबला…
 28 November 2024
ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। वेबस्टर स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी…
 28 November 2024
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर होना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ICC इस…
 28 November 2024
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में वापसी की है। 18 साल के गुकेश ने बुधवार को मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे मुकाबले में ‘टाइम कंट्रोल’…
 27 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
Advt.