नई दिल्ली । बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अगले छह सप्ताह तक खेल से दूर रहेंगे। कश्यप ने कहा है कि अब अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम की फिर से समीक्षा करनी होगी। उन्हें पिछले महीने हैदराबाद में अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में ग्रेड 1 की चोट लगी थी।
कश्यप ने कहा कि मैं हैदराबाद ओपन में खेला था और पहले दौर में ही चोटिल हो गया था। अब मुझे लगता है कि तब मैं मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ, शायद यह उम्र की वजह से पर अब मुझे लगता है कि मुझे अपने प्रक्षिक्षण का फिर से आंकलन करना होगा।
चोटिल होने के कारण कश्यप अब इंडिया ओपन सुपर 500 सहित देश में होने वाले तीन टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले पायेंगे। इससे निराश इस खिलाड़ी ने कहा है कि उन्हे ग्रेड एक की चोट लगी है इसलिए वह 6 हफ्तों तक खेल से बाहर रहेंगे। ऐसे में मार्च तक ही खेल में वापसी कर पायेंगे।