किया मोटर्स इंडिया ने ऑलन्यू किया सोनेट की आधिकारिक तस्वीरें जारी की

Updated on 31-07-2020 10:57 PM

नई दिल्लीकिया मोटर्स कॉर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी किया मोटर्स इंडिया ने आज अपनी आगामी सोनेट कॉपैक्ट एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर की आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं। उत्पादन के लिये तैयार किया सोनेट का डिजाइन अलग और डायनैमिक है और इसमें इसके सेगमेंट के कई पहले फीचर्स हैं। नई किया सोनेट का प्रदर्शन सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में एक कॉसेट के तौर पर किया गया था और इसका वर्ड प्रीमियर 7 अगस्त को होगा। इस प्रकार का फै ट एसयूवी सेगमेंट में इसका दमदार प्रवेश हो रहा है।

हाल ही में, किया मोटर्स इंडिया ने भारत में 1 लाख संचयी बिक्री कर सबसे तेज कार उत्पादक बनने की उपलब्धि अर्जित की थी। भारत में कंपनी की अत्यंत सफल यात्रा के अनुसार नई सोनेट का फैट एसयूवी सेगमेंट में दमदार प्रवेश के लिये तैयार है। भारत में उत्पादित किया सोनेट का केबिन शानदार और परुि कृत है, जिसमें एक सुगम, सपाट डैशबोर्ड और एक स्टाइलिश, छोटा सेंटर कंसोल है, जो इसकी श्रेणी में अग्रणी फीचर्स तक सरल पहुँच की पेशकश करता है। गाड़ी के अंदर का जो माहौल है, वह काफी दिलकश है और उन लोगों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है, जो दिल से जवान है और हमेशा नई तकनीकों से जुड़े रहना चाहते हैं।

चालक और यात्री की सुविधा को बढ़ाने के लिये डिजाइन किया गया सोनेट का इंटीरियर आधुनिक और चटकीला है और चालकों के लिये उच्च गतिशीलता की पेशकश करता है। उच्च-गुणवत्ता की सामग्री से बना इसका डैशबोर्ड मालिकों को यूजर-फ्रेंडली फीचर्स की पूरी रेंज प्रदान करता है, जिनमें ड्राइविंग के समय मोबाइल और अन्य चीजें रखने के लिये एक टू-लेयर ट्रे है। इसमें हाई-टेक डिजिटल द्धि प्ले और इंस्ट्रमेन्ट क्लस्टर के साथ इस सेगमेंट की पहली 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन और यूवीओ कनेक्टेड टेक्नोलॉजीज़ वाला नैविगेशन सिस्टम है। सोनेट में चालकों के लिये स्टीरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल्स और विभिन्न ड्राइव तथा ट्रैक्शन मोड्स चुनने की योग्यता है।

किया के वाहनों का डिजाइन डीएनए अलग तरह का होता है, जिसके अनुसार सोनेट का भावपूर्ण और दबंग डिजाइन इस ब्राण्ड के विशिष्ट डिजाइनों का मेल है, जिसमें त्रि-विमिय 'स्टेपवेल' ज्योमेट्रिक ग्रिल मेश के साथ प्रसिद्ध 'टाइगर नोज' ग्रिल शामिल है, जो भारतीय आर्किटेक्चर से प्रेरित है और देखने में प्रभावशाली लगती है।

अनूठे एलईडी हेडलै प्स 'वाइल्ड बाय डिजाइन' थीम को दोहराते हैं, जिसने सोनेट को प्रेरित किया है और शक्तिशाली दिखावट दी है, जो सड़क पर अलग ही लगती है। इसका भाव आक्रामक है और अपील तूफानी।

किया मोटर्स कॉर्पोरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट और किया ग्लोबल डिजाइन के हेड करीम हबीब ने कहा, “हम दुनिया के सामने नई किया सोनेट को प्रस्तुत करते हुए अत्यंत रोमांचित हैं। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसका मजबूत और दमदार कैके टर केवल बड़े वाहनों में मिलता है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने इस एसयूवी को अनोखी और साहसी सोच के साथ डिजाइन किया है। इसके स्वरूप में आत्मविश्वास है और इसका आकार डायनैमिक है। इसके डिटेल पर जो ध्यान दिया गया है और इसके लिये रंगों और सामग्री का जो चयन किया गया है, वह पूरे भारत में हमारे डिजाइनरों को दिखी महान सांस्कृतिक धरोहर से प्रेरित है।"

उन्होंने आगे कहा, “हमें विश्वास है कि किया सोनेट का आकर्षक कैके टर भारत और अन्य देशों के युवा, महत्वाकांक्षी और हमेशा कनेक्ट रहने वाले ग्राहकों को बहुत पसंद आएगा।"

नई सोनेट में इंटेलिजेंट-मैनुअल ट्रांसमिशन भी होगा, जो नियंत्रण और सुविधा के बीच संतुलन की पेशकश करेगाआईएमटी इसलिये अनूठा है, क्योंकि इसमें कोई क्लच पेडल नहीं, बल्कि गियर लीवर है। आईएमटी की सहायता से उत्साही चालक मैनुअल शिफ्टर द्वारा गियर बदल सकेंगे, क्लच पेडल को दबाने की चिंता किये बिना, जिससे उनकी थकान कम होगी, खासकर ट्रैफिक आवर्स में। इस अनुभव के अलावा यह सिस्टम “अत्यंत उच्च ईंधन क्षमता” प्रदान करेगा और क्लच का मैन्टेनेन्स नहीं होने के कारण ग्राहकों के लिये ज्यादा सस्ता होगा।

किया मोटर्स के वाहनों में सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है और सोनेट के पास एक्टिव और पैसिव सुरक्षा उपकरणों की एक बड़ी सूची है। इसमें छह एयरबैग्स होंगे, जो इसमें बैठने वालों को आगे, दायें-बायें और पर्दे की तरु से सुरक्षा देंगेसुरक्षा का इस श्रेणी में अग्रणी मिश्रण देंगे

किया मोटर्स इंडिया ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को चैंकाने के लक्ष्य से सोनेट में इस श्रेणी के कई अग्रणी और सेगमेंट के प्रथम फीचर्स डाले हैं, जो ग्राहकों के लिये पूरे आराम, सुविधा, सुरक्षा और ड्राइविंग के अधिकतम सुख की पेशकश करते हैं। सोनेट किया का सबसे नया 'भारत में निर्मित' उत्पाद है और इस ब्राण्ड के कई ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध होगा

 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
 23 November 2024
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
 23 November 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
 23 November 2024
नई दिल्ली: कोहरे का मौसम आने ही वाला है। ऐसे में ट्रेन तो घंटों लेट चलती ही है, फ्लाइट भी डिले (Delayed Flight) हो जाती है। अक्सर देखा जाता है…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है। इसने सोने की मांग को हवा दी है। दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में बंपर तेजी…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्‍यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
 22 November 2024
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…
Advt.