नई दिल्ली : किया मोटर्स कॉर्पोरेशन के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी किया मोटर्स इंडिया ने भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑल-न्यू किया सोनेट (Kia Sonet) लॉन्च की। सोनेट एंट्री-लेवल एचटीई स्मार्टस्ट्रीम जी1.2 5एमटी वैरिएंट ने 6,71,000 रुपए (एक्स-शोरूम, अखिल भारतीय) की प्रतिस्पर्धी कीमत पर डेब्यू किया हैदुनिया के लिए भारत में निर्मित किया सोनेट को पॉवरटेन और टिम्स के मामले में अपनी श्रेणी में सबसे व्यापक वैरायटी के साथ पेश किया जा रहा है। कुल मिलाकर, 17 वैरिएंट्स में सोनेट की पेशकश हो रही है, जिनमें दो पेट्रोल इंजन, दो डीजल इंजन (डब्ल्यूजीटी और वीजीटी कॉन्फिगरेशन), पांच ट्रांसमिशन और दो ट्रिम लेवल - टेक लाइन और जीटी-लाइन शामिल हैं। खूबियां और भी हैं- सोनेट को स्टैंडर्ड तौर पर फीचर्स की एक विस्तृत सूची से लैस किया गया है, साथ ही यह कियाUVO कनेक्ट के जरिए नवीनतम इन-कार टेक्नोलॉजी के साथ ऑफर की गई है।
कंपनी ने यह भी बताया है कि उसकी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए अब तक रिकॉर्ड 25,000 सेअधिकबुकिंग्स हो चुकी हैं, जिसने देश में इस सेगमेंट के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। सबसे पहले भारतीय कस्टमर्स के लिए प्रस्तुत, सोनेट का उत्पादन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित कंपनी की अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में किया जा रहा है। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 300,000 यूनिट्स की है, जिसकी बदौलत किया भारतीयों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय ग्राहकोंकी तरफ से सोनेट की लगातार बढ़ती मांग को बड़ी सहजता से पूरा कर सकेगी।
इस अवसर पर किया मोटर्स इंडिया के एमडी और सीईओ, श्री कूख्युन शिम ने कहा, “इसकेजोशीले स्वागत को देखते हुए हम दुनिया के लिए किया की नवीनतम मेड-इन-इंडिया कार, सोनेट को भारत में पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सोनेट के युवा और जवां दिल ग्राहकों के लिए प्रसन्नता लाने और सुखद आश्चर्य से भरपूर वैल्यू प्रदान करने के लिए आकर्षकमूल्य निर्धारण किया गया है। जैसा कि हमारा यह सुनिश्चित करने का प्रयास रहा है कि इस श्रेणी में करीब-करीब सभी कस्टमर्स के लिए एक सोनेट हो, यह इस सेगमेंट में सबसे व्यापक चयन विकल्पों के साथ पेश की जा रही है। श्रेणी में अग्रणी अपने फीचर्स, इमोशनल डिजाइन, असाधारण गुणवत्ता और ताजातरीन तकनीक के साथ, सोनेटएक बार फिर से 'द पॉवर ट सरप्राइज' को लेकर किया की प्रतिबद्धता को साकार करती है। हमें यकीन है कि यह देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में क्रांति लेकर आएगी।"
उन्होंने आगे कहा, “हम इस मुश्किल दौर से उबर रहे हैं। ऐसे में, भारत में सोनेट कीपेशकशकोविड-19 महामारी के दौरान भी किया की भारतीय और वैक्षिक टीमों के जबरदस्त फ्लेक्सिबिलिटी और कड़ी मेहनत का नतीजा है। मैं अपने अत्याधुनिक अनंतपुर प्लांट के कर्मचारियों की कोशिशों की भी तारीफ करूंगा, जिन्होंने नए सोनेट का निर्बाध उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए कठोर परिश्रम किया, ताकि यह पूरे देश में उत्सुकता से इंतजार कर रहे ग्राहकों के घरों तक पहुंचे, और फिर दुनिया भर में भी। यह भारत में मौजूद तकनीकी कौशल और विश्व स्तरीय गुणवत्ता के जरिए उन्नत उत्पाद विकसित करने के लिए किया की प्रतिबद्धता का एक सबूत है।"
इनोवेशन और स्टाइलिश लुक्स का शानदार मेल, नई किया सोनेट एक कॉन्फिडेंट, कॉम्पैक्ट बॉडी में डायनैमिक मौजूदगी रखती है। सड़क पर अपनी दमदार उपस्थिति बनाने के लिए इसने किया के भावनात्मक स्टाइलिंग डीएनए के साथ ही प्रीमियम और जवां अपील को शामिल किया है। 2020 के सबसे बहुप्रतीक्षित कार लॉन्च में शुमार,किया सोनेट की पेशकश टेक लाइन और सेगमेंट में पहली बार जीटी-लाइन के डुअल ट्रिम कॉन्सेप्ट के साथ कई पावरटेन विकल्पों में की जा रही है, ताकि यह इस सेगमेंट में एक तरह से तमाम जरूरतों के लिए उपयुक्त हो सके। जीटी-लाइन स्पेसिफिकेशंस उन ग्राहकों के लिए हैं, जो अपने सोनेट में स्पोर्टीनेस और रेसी अपील देखनाचाहते हैं