मोहाली । भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने प्रशंसकों से आईसीसी महिला विश्वकप के लिए भारतीय महिला टीम का मनोबल बढ़ाने की अपील की है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से भारतीय महिला टीम का उत्साह बढ़ाने को कहा है।
विराट ने ट्वीट किया, ‘ वीमेन इन ब्लू का उत्साह बढ़ाने और हमारे ब्लू बंधन की ताकत दिखाने का इससे बेहतर और कोई समय नहीं हो सकता, क्योंकि यह आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का समय है।’ भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पाक से मुकाबले के साथ करेगी।
भारतीय महिला टीम पिछले विश्वकप की उपविजेता रही थी। इसलिए मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम भी पदक की प्रबल दावेदारों में शामिल है। वहीं न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश सहित कुल 8 टीमें इस विश्वकप में भाग ले रही हैं।
टूर्नामेंट राउंड राबिन के तहत खेला जाएगा। इसमें भाग ले रहीं सभी टीमें कम से एक बार एक-दूसरे से खेलेगी। इसमें शीर्ष की 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसका खिताबी मुकाबला 3 अप्रैल को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप सबसे ज्यादा 6 बार जीता है। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 4 बार जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।