कोरबा खनिज विभाग ने डीएमएफ की राशि बंटवारे को लेकर नये सिरे से निर्देश जारी कर दिये है। माइनस और मिनिरल वाले कई बड़े जिलों में इस बार न्यास निधि घटायी गयी है, जबकि कई छोटे जिलों में प्रतिशत बढ़ाया गया है।
पिछले साल कोरबा में न्यास निधि का 50 प्रतिशत खर्च होना था, लेकिन इस बार उसमें 10 प्रतिशत राशि कम कर दी गयी है। उसी तरह दंतेवाड़ा में पिछली बार 36 प्रतिशत राशि खर्च होनी थी, लेकिन इस बार उसे सिर्फ 30 प्रतिशत राशि ही मिलेगी। नये सिरे से जारी न्यास निधि की राशि के मुताबिक दंतेवाड़ा के आयरन ओर खनिज पट्टे के खनिज निधि की 30 प्रतिशत राशि दंतेवाड़ा जिले में खर्च होगी।
पिछली बार ये प्रतिशत 36 था। वहीं बस्तर में 20 प्रतिशत, बीजापुर में 17 प्रतिशत, सुकमा में 15 प्रतिशत, नारायणपुर कोंडागांव में 7-7 प्रतिशत और कांकेर में 4 प्रतिशत राशि खर्च होगी। वहीं बालोद के आयरन ओर माइनिंग के डीएमएफ फंड से बालोद जिले में 50 प्रतिशत, राजनांदगांव में 20 प्रतिशत, दुर्ग में 20 प्रतिशत, धमतरी में 10 प्रतिशत राशि खर्च होगी।
कोरबा के कोल माइंस के डीएमएफ फंड से कोरबा में 40 प्रतिशत राशि खर्च होगी। कोरबा में पहले 50 प्रतिशत राशि खर्च होती थी। वहीं जांजगीर में 20 प्रतिशत, बिलासपुर में 13 प्रतिशत, जशपुर में 7 प्रतिशत, मुंगेली, कबीरधाम, जीपीएम और बेमेतरा में 5-5 प्रतिशत राशि खर्च होगी।