बीजिंग । महामारी कोविड-19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण के चलते चीन ने फरवरी में शीतकालीन खेलों से पहले 2021 बीजिंग मैराथन को कैंसिल कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों और नागरिकों को सुरक्षित रखने और संभावित कोविड-19 के जोखिम पर नियंत्रण के लिये बीजिंग मैराथन लगातार दूसरे वर्ष रद्द की गई है। बीजिंग मैराथन की आयोजन समिति ने यह घोषणा की।
चीन को फरवरी में शीतकालीन खेलों का आयोजन करना है। बीजिंग हाल में कोविड-19 मामलों के दोबारा बढ़ने के बाद उबर रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोजन ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि गुरूवार को चीन में स्थानीय रूप से फैले कोरोना वायरस के चार नये मामले सामने आए हैं। चार स्थानीय मामलों में से तीन शंघाई और एक लियोनिंग में मिले हैं। आयोग ने कहा कि गुरूवार को चार प्रांतीय क्षेत्रों में नौ बाहर से आए मामलों की रिपोर्ट की गई है।