बेंगलूर । चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) पहुंच गये हैं। कुलदीप का लक्ष्य आईपीएल से पहले पूरी तरह से फिट होना है। इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारियों को भी बढ़ा दिया है। यह गेंदबाज घुटने की चोट के बाद से ही खेल से दूर है। इसी कारण से ही आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के बीच से ही उन्हें बाहर होना पड़ा था।
सितंबर में घुटने की सर्जरी के बाद से ही कुलदीप वापसी के प्रयासों में लगे हैं। उनका लक्ष्य आने वाले समय में रणजी सत्र में भाग लेना है। कुलदीप ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है। इसमें वह एनसीए में नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। कुलदीप पिछले कुछ समय से ही लय में नहीं हैं। आईपीएल के पिछले 2 सत्र में उन्होंने केवल 9 और 5 ही मैच खेले हैं। कुल मिलाकर उन्होंने 45 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 40 विकेट लिए हैं। उन्हें पिछली बार 5.8 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।
इस समय उनकी नजर मैदान पर वापसी करने और एक अच्छा आईपीएल अनुबंध हासिल करने पर है। इस गेंदबाज को उम्मीद है कि आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली 2 नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ में से कोई एक उसे खरीद सकता है। इसके अलावा अन्य फ्रेंचाइजी भी उन पर बोली लगा सकती है। कुलदीप कुछ सप्ताह पहले भी एनसीए आए थे और तब से ही वह लगातार तस्वीर और वीडियो के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़े हैं और उन्हें जानकारी देते रहते हैं।