नई दिल्ली । भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को भरोसा है कि वह अगली बार विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतेंगे। लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक से ही संतुष्ट नहीं है और अगली बार ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। लक्ष्य सेमीफाइनल में हमवतन किदांबी श्रीकांत के हाथों 17-21, 21-14, 21-17 से हार गये थे।
इस संघर्षपूर्ण मैच में एक समय 15-13 की बढ़त हासिल करने वाले लक्ष्य ने कहा कि यह एक लंबा टूर्नामेंट रहा है और जब आप जीत के करीब होते हैं तो इस तरह की हार को स्वीकार नही कर पाते हैं। साथ ही कहा कि कांस्य से ही मैं संतुष्ट नहीं हूं। सेमीफाइनल मुकाबला बेहद करीबी था। यह किसी के पक्ष में भी जा सकता था। इस पदक से मुझे भविष्य के मुकाबलों के लिए लाभ होगा।
इस पदक के साथ ही वह लक्ष्य महान खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण और बी साई प्रणीत के साथ आ गये हैं। इन दोनो ने भी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पदक जीते थे। लक्ष्य ने कहा कि यह अच्छी बात है कि मैंने अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में जगह बनाई और प्रकाश पादुकोण जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मेरा नाम जुड़ा है पर मैं उनके जैसे कई और पदक जीतने की उम्मीद कर रहा हूं। मैं उनकी तरह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप भी जीतना चाहता हूं। कांस्य पदक से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।