बर्मिंघम । भारत के लक्ष्य सेन का ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जीत का सपना टूट गया है। लक्ष्य को यहां विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और ओलंपिक स्वर्ण विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने सीधे गेम में 10-21, 15-21 से हराया। यह मुकाबला करीब 53 मिनट तक चला। लक्ष्य इस चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे भारतीय थे।
खिताबी मुकाबले में डेनमार्क के एक्सेलसेन शुरुआत से ही हावी रहे। उन्होंने पहले गेम में ही 5-0 की बढ़त बनाकर भारतीय खिलाड़ी पर दबाव बना दिया। इसके बाद एक्सेलसेन ने स्कोर 9-2 किया। यहां एक ब्रेक हासिल कर वह 11-2 से आगे हो गए।
वहीं दूसरी ओर लक्ष्य ने एक दो अवसरों पर अच्छे शॉट लगाए पर पहले गेम में पूरी तरह एक्सेलसेन ने शिकंजा कस लिया। उन्होंने 22 मिनट में पहला गेम आसानी से जीत लिया। इसके बाद एक्सेलसेन ने दूसरे गेम में भी 4-2 की बढ़त हासिल की पर लक्ष्य ने जल्द ही स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। इसके बाद एक्सेलसेन ने फिर बढ़त बनाकर गेम ओर मैच जीत लिया।