लीजेंड 90 लीग: दिल्ली रॉयल्स का सफर खत्म

Updated on 17-02-2025 03:07 PM

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान किंग्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर लीजेंड 90 लीग के ग्रैंड फिनाले में जगह पक्की कर ली है। राजस्थान की जीत के नायक फिल मस्टर्ड (नाबाद 53) और रजत सिंह (56) रहे, जिन्होंने टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

दिल्ली रॉयल्स की तूफानी शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली रॉयल्स को लेंडल सिमंस और शरद लुम्बा ने तेज शुरुआत दिलाई। लुम्बा ने मात्र 24 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े, लेकिन दिल्ली की पकड़ तब टूटी जब लुम्बा के आउट होने के बाद 34 गेंदों में 63 रन बनाकर खेल रहे, लेंडल सिमंस को सूदीप त्यागी की एक तेज बाउंसर आकर हेलमेट पर लगी, जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इस घटना ने मैच का रुख ही पलट कर रख दिया और विकेट गिरने का सिलसिला जारी हो गया। जिसके बाद अंतिम ओवर में दिल्ली के कप्तान बिपुल शर्मा ने तीन छक्के जड़कर टीम को 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

राजस्थान किंग्स की मजबूत वापसी

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान किंग्स की तरफ से फिल मस्टर्ड और असद पठान ने 45 रनों की साझेदारी के साथ टीम को सधी हुई शुरुआत दी। हालांकि उसके बाद दिल्ली ने तेजी से तीन विकेट जरूर झटके, लेकिन रजत सिंह ने मस्टर्ड के साथ मिलकर मैच का रुख ही बदल कर रख दिया। रजत ने 28 गेंदों में 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि अंतिम ओवरों में उनके आउट होने के बाद मैच एक बार फिर रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। आखिरी 8 गेंदों पर 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन मस्टर्ड ने लगातार दो छक्के लगाकर न सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा किया, बल्कि राजस्थान को जीत के करीब भी पहुंचा दिया। अंततः राजस्थान ने दिल्ली पर 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

अब राजस्थान किंग्स 17 फरवरी को होने वाले लीजेंड 90 लीग के फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स से भिड़ेगी। इस बहुप्रतीक्षित फाइनल से पहले बॉलीवुड स्टार तमन्ना भाटिया भी अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 February 2025
गरियाबंद। राजिम कुंभ कल्प में मुख्य मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति हो रही हैं। मुख्यमंच के ऊपर पंचकोसी धाम के मंदिरों का प्रतिरूप बनाकर नये मेला मैदान में…
 20 February 2025
गरियाबंद । राजिम कुंभ कल्प मेला के दौरान तीर्थ क्षेत्र राजिम में उस वक्त दृष्य रोमांचित हो गया, जब नागा साधुओं ने पेशवाई निकाली। नागा संत शरीर पर भस्म लगा कर…
 20 February 2025
रायपुर ।  राजधानी रायपुर के यातायात को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा टीम प्रहरी के माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहा है। यह अभियान कलेक्टर…
 20 February 2025
बलरामपुर।  त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले के बलरामपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 20 फरवरी को मतदान संपन्न होगा। द्वितीय चरण के मतदान के लिये…
 20 February 2025
बलरामपुर।  बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत पचावल में पांगन नदी पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल का निरीक्षण करने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ग्राम…
 20 February 2025
बलरामपुर ।  स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन एवं शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लेने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिशुली के पूर्व…
 20 February 2025
बलरामपुर।  जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के आगामी चरणों में होने वाले चुनाव के सफल आयोजन हेतु तैयारियां जारी है।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कटारा…
 20 February 2025
भिलाई। सार्वजनिक शुलभ शौचालय के मरम्मत कार्य पर आयुक्त मोनिका वर्मा गंभीर है। उन्होंने घनी आबादी के बीच संचालित शौचालय के मरम्मत को ठीक से कराने चेक लिस्ट तैयार करने के…
 20 February 2025
दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार उपायुक्त आबकारी जी.के भगत व प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी सी.आर. साहू के मार्गदर्शन में 17 फरवरी को रात्रि गश्त के दौरान आबकारी विभाग दुर्ग…
Advt.