20 जनवरी से ओमान में शुरू हो रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को पूर्व क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह का आक्रामक अंदाज फिर देखने को मिलेगा। इन दोनो के अलावा हाल में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हरभजन सिंह भी इस मैच में नजर आयेंगे। यह तीनों खिलाड़ी लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले सत्र में खेलते नजर आएंगे। इस लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। ये मुकाबले ओमान के अल अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री इस लीग के कमिश्नर हैं।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में तीन टीमों के बीच जोर टक्कर होगी। इसमें से एक इंडिया महाराजा टीम होगी, जो भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इसमें इरफान पठान, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी भी होंगे। बाकी दो टीम एशिया और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड होगी।
वहीं एशिया का प्रतिनिधित्व करेगी एशिया लायंस टीम. इसमें शोएब अख्तर, शाहीद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, रोमेश कालुवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ, उमर अल और असगर अफगान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे। एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह की जोड़ी का मुकाबला पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर से होगा।