लो जी टूट गया डेल स्टेन का महारिकॉर्ड, इस तूफानी गेंदबाज ने रचा इतिहास
Updated on
22-06-2024 12:22 PM
नई दिल्ली: 21 जून की रात को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 चरण का एक थ्रिलर मुकाबला खेला गया। इस मैच में अफ्रीकी टीम आखिरी ओवर में 7 रन से जीती। वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के लिए भी यह मैच यादगार रहा। उन्होंने इतिहास रच दिया। वह साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 31 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 30 विकेट हैं। इंग्लैंड के खिलाफ नॉर्खिया को 1 विकेट मिला था जिससे उन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल की।