ब्रिजटाउन (बारबाडोस): टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप बी के मैच में स्कॉटलैंड के सामने नामीबिया की चुनौती थी। इस मैच को रिची बेरिंगटन की स्कॉटलैंड ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। स्कॉटलैंड की यह टी20 इंटरनेशनल में नामीबिया के खिलाफ पहली जीत भी है। पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया ने ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल पर 155 रन बनाए। 9 गेंद रहते ही स्कॉटलैंड ने मैच को अपने नाम कर लिया। सुपर ओवर में ओमान को हराने वाली नामीबिया की यह टूर्नामेंट में पहली हार है। इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड का मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था।
नामीबिया की शुरुआत खराब रही और कोट्जे खाता भी नहीं खोल पाए। पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद इरास्मस ने फिफ्टी लगाकर टीम को संभाला। 14वें ओवर में वह 52 रन बनाकर आउट हुए। 31 गेंदों की पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के मारे। निचले क्रम में कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया। नामीबिया ने 9 विकेट पर 155 रन बनाए। ब्रैड व्हील ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया तो ब्रैंडली करी ने भी दो विकेट लिए।गेंदबाजी में भी इरास्मस ने कमाल किया और उन्होंने 8वें और 10वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 2 विकेट लिए। उस समय स्कॉटलैंड की टीम 69-3 पर थी और लग रहा था मैच नामीबिया की तरफ झुक रहा है। 11 ओवरों के बाद जब स्कोर 73-4 था तब बेरिंगटन और लीस्क रन बनाने शुरू किए। मैच नामीबिया से दूर जाने लगा। लीस्क 17 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई। बेरिंगटन ने 35 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए।