बेंगलुरु । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 वें सत्र के लिए हुई नीलामी में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डिकॉक, जेसन होल्डर और तेज गेंदबाज मार्क वुड जैसे विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा है। कप्तान लोकेश राहुल की इस टीम ने देखी खिलाड़ियों में दीपक हुड्डा, आवेश खान, क्रुणाल पंड्या, मनीष पांडे को खरीदा। इस प्रकार वह पहली ऐसी टीम बन गयी है जिसके पास 11 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हो गये हैं। लखनऊ ने पहले ही कप्तान राहुल के अलावा मार्कस स्टॉइनिस और रवि बिश्नोई को शामिल किया था।
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने सबसे पहले डिकॉक पर बोली लगायी।. इसके बाद टीम ने मनीष पांडे के अलावा हुड्डा, होल्डर और पंड्या को खरीदा। उसने आवेश खान को 10 करोड़ में खरीदने के बाद मार्क वुड को 7.50 करोड़ में टीम में लिया।
टीम के केवल एक खिलाड़ी गेंदबाज अंकित राजपूत को ही अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं हैं। टीम के पास सबसे महंगे खिलाड़ियों में आवेश खान 10 करोड़ के अलावा होल्डर 8.75 करोड़ रुपये रहे। लखनऊ ने क्रुणाल पंड्या के लिए 8.25 करोड़ की रकम खर्च की। लखनऊ टीम इस प्रकार है : केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉइनिस, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, मार्क वुड, अंकित राजपूत और कुलदीप बिश्नोई।