नई दिल्ली :पिछले चार दशकों से मैगी देश के हर परिवार का अभिन्न हिस्सा बनी हुई है और हमारे पसंदीदा व्यंजनों की सूची में मजबूती से शामिल हो चुकी है। लाखों परिवारों के इसी भरोसे और प्यार का जश्न मनाते हुए, देश केे 74वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नेस्ले इण्डिया ने देश भर में एक वर्षीय अभियान ‘‘मैगी देश के लिए 2 मिनट- एक छोटी सी कोशिश’ के लाॅन्च की घोषणा की है।
इस पहल की शुरूआत एक डिजिटल लाॅन्च के साथ होगी, जिसके बाद स्वास्थ्य, स्वच्छता और सहायता पर आधारित कई पहलों का आयोजन किया जाएगा, यह अभियान एक साल तक जारी रहेगा। इसके तहत, मैगी कई तरीकों से समाज की सहायता के लिए विभिन्न संस्थानों और प्रतिष्ठित एनजीओ संगठनों के साथ साझेदारी भी करेगीः
* देश के वंचित एवं कमज़ोर समुदायों को एक मिलियन आहार उपलब्ध कराए जाएंगे।
*इस मुश्किल समय में जूझ रहे 10,000 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को सहायता प्रदान करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों पर कार्य किया जाएगा।
* युवाओं को कृषि के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा और उनके सामने आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
*प्लास्टिक व्यर्थ प्रबंधन के लिए पर्यावरणी स्थायित्व पहलों को जारी रखा जाएगा।
इस प्रतिबद्धता के पीछे की सोच पर बात करते हुए सुरेश नारायणन, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, नेस्ले इण्डिया ने कहा, ‘‘इस मुश्किल दौर में नेस्ले इण्डिया में हम सम्मान के मूल्यों और अपने प्रयोजन को बनाए रखते हुए अपने प्रयासों को जारी रखना चाहते हैं। स्वास्थ्य, आजीविका की दिशा में अपने प्रयासों तथा ज़रूरतमंद लोगों के लिए यथासंभव कल्याण कार्यों के माध्यम से हम लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए तत्पर हैं! नेस्ले इण्डिया मौजूदा स्थिति के मद्देनज़र ‘नेस्ले परिवार’ के रूप में काम कर रहा है। हम अपने आस-पास के समदुायों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए समावेशी एवं विनम्र दृष्टिकोण अपना रहे हैं। अपनी आगामी पहलों के माध्यम से हम देश के सबसे पसंदीदा फूड ब्राण्ड मैगी की क्षमता का इस्तेमाल कर लाखों लोगों को ऐसे प्रयास करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं, जो उनके आस-पास सकारात्मक बदलाव ला सकें।’’