रायपुर। रायपुर पुलिस ने महादेव रेड्डी अन्ना-15 पैनल के माध्यम से क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक अंतर्राज्यीय आरोपी भी शामिल है। ये आरोपी पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किए गए हैं।
झांसा देकर बैंक खाता खुलवाना:
आरोपी पीड़ितों को अपने झांसे में लेकर उनके नाम से बैंक खाता खुलवाते थे और फिर इन खातों का उपयोग सट्टा पैसों के लेन-देन के लिए करते थे। पीड़ितों की जानकारी के बिना, उनके खातों में अवैध तरीके से सट्टे के पैसों का लेन-देन किया जाता था। आरोपियों द्वारा रूपयों के लेन-देन हेतु उपयोग किए जाने वाले बैंक खातों की विस्तृत जांच की जा रही है। जांच के दौरान रायपुर पुलिस की ऑर्गेनाईजेशनल इनपुट पर कार्रवाई की गई।
घटना का विवरण:
प्रार्थी दशरथ निषाद ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे उसके साथी मोहित विश्वकर्मा ने बैंक खाता खुलवाने का झांसा देकर उसके बैंक खाता और मोबाइल नंबर का उपयोग महादेव सट्टा संचालन में लेन-देन हेतु किया। इस धोखाधड़ी की जानकारी होने पर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर मामला पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू ने संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने पुणे, महाराष्ट्र स्थित सांगरिया फेस-03 मेगा पोलिस हिंजेवाडी के एक फ्लैट में रेड कार्रवाई कर 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 47 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 2 राउटर, 2 लैपटॉप चार्जर, 3 रजिस्टर, 20 पासबुक, 35 चेकबुक, 7 ऑनलाइन बैंकिंग किट, और 56 एटीएम कार्ड जुमला कीमती लगभग ₹12,50,000/- जप्त किए गए।