लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने रावलपिंडी स्टेडियम की पिच पर सवाल उठाये हैं। अफरीदी ने कहा कि जिस पिच पर पांच दिनों में सिर्फ 14 विकेट ही गिरे हों वह सही नहीं कही जा सकती है। इससे पहले प्रशंसकों ने भी रावलपिंडी की पिच को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी।
रावलपिंडी में पाकिस्तान ओर ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पिच का बचाव करते हुए कहा कि आईसीसी ने पिच को खराब रेटिंग नहीं दी है। अफरीदी के अनुसार आमतौर पर मेजबान टीम हार से बचने को प्राथमिकता देती है और इसलिए इस तरह की पिच तैयार की जा जाती है। साथ ही कहा कि अब लाहौर और कराची में अगले दो टेस्ट में उन्हें अच्छी पिचें बनानी होंगी। अगर आप ऐसा नहीं करते तो ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी हमें इसी तरह ही पिचों के लिए तैयार रहना होगा।
अफरीदी ने पाक टीम के कप्तान बाबर आजम और टीम प्रबंधन के रक्षात्मक रवैये की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हमारी गेंदबाजी की ताकत बहुत अच्छी है। हमारे तेज गेंदबाज इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को आउट कर सकते थे पर इसके बाद भी आक्रामक रुख नहीं अपनाया गया। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो हमारे पास कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो कंगारु आक्रमक का डटकर सामना कर सकते हैं। अब समय आ गया है कि हम भी बढ़ें। साथ ही कहा कि अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे देशों में गिनें तो आपको सकारात्मक बने रहने की जरूरत है।