मैनचेस्टर टेस्ट: श्रीलंका पहली पारी में 236 रन पर ऑलआउट

Updated on 22-08-2024 02:03 PM

श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन खराब शुरुआत से वापसी करने में कामयाब रही। टीम ने पहली पारी में 236 रन का सम्मान जनक स्कोर बनाया। एक समय श्रीलंकाई टीम ने 100 के अंदर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कप्तान धनंजय डी सिल्वा और डेब्यू कर रहे मिलन रत्नायके ने अर्धशतक जमाए।

बुधवार का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना नुकसान के 22 रन बना लिए हैं। कप्तान ऑली पोप और बेन डकेट नाबाद रहे। मैनचेस्टर में ​​​​​​​​​​​​​​टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा के फैसले को तब गलत साबित कर दिया, जब मेहमान टीम ने 6 रन पर 3 विकेट गंवा दिए।

लंच तक टीम का स्कोर 80/5 था। चाय से पहले कप्तान डी सिल्वा के आउट होने के बाद रत्नायके ने ​​​​​​​72 रन बनाते हुए टीम को 200 का आंकड़ा पार कराया। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और शोएब बसीर को 3-3 विकेट मिले।

कप्तान ने पारी संभाली, 15वां अर्धशतक
कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद पारी संभाली। उन्होंने 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को बिखरने से रोका। डी सिल्वा ने मिडिल ऑर्डर में छोटी-छोटी, लेकिन अहम साझेदारियां की। उन्होंने 8वें विकेट के लिए मिलन रत्नायके के साथ 98 बॉल पर 63 रन की साझेदारी की और स्कोर 150 पार पहुंचाया।

इंग्लिश पेसर्स के नाम रहा था पहला सेशन
पहले दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के नाम रहा था। लंच तक श्रीलंकाई टीम का स्कोर 80/5 रहा। यहां कप्तान डी सिल्वा 28 रन पर नाबाद रहे।

इस सेशन में श्रीलंकाई टीम के टॉप-5 बैटर्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। एंजेलो मैथ्यूज तो खाता भी नहीं खोल सके। ओपनर्स ने मिलकर महज 6 रन का योगदान दिया। कुसल मेंडिस ने 24 रन की पारी खेली।

एटकिंसन को पहली सफलता, वोक्स को ओवर में दो विकेट
गस एटकिंसन ने इंग्लिश टीम के विकेट का खाता खोला। उन्होंने श्रीलंकाई पारी के छठे ओवर में दिमुथ करुणारत्ने को विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराया। करुणारत्ने 18 बॉल पर 2 रन बनाकर आउट हुए।

अगले ओवर में क्रिस वोक्स ने ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने क्रिस वोक्स ने मदुशंका को रूट के हाथों कैच कराया, जबकि मैथ्यूज को LBW किया। फिर मार्क वुड ने कुसल मेंडिस और शोएब बसीर ने चंडीमल के विकेट लिए।

टॉप-5 बैटर्स 25 का आंकड़ा पार नहीं कर सके
श्रीलंकाई टीम की ओर से टॉप-5 बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सके। ओपनर मदुशंका 4 और करुणारत्ने 2 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मेंडिस ने 24 रन जोड़े। एंजेलो मैथ्यूज अपना खाता भी नहीं खोल सके। चंडीमल ने 17 रन का योगदान दिया।

रत्नायके टेस्ट डेब्यू कर रहे, स्टोक्स की जगह पोप कप्तान
तेज गेंदबाज मिलन रत्नायके टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। दूसरी ओर, इंग्लैंड बैजबॉल में पहली बार बेन स्टोक्स के बिना खेल रहा है। वे इस माह डोमेस्टिक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। ओली पोप इंग्लिश टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि डैन लॉरेंस को जैक क्राउली की जगह ओपन करेंगे। क्राउली के हाथ की अंगुली फ्रेक्चर हो गई थी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advt.