क्राइस्टचर्च । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख बल्लेबाज स्मृति मंधाना मेजबान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के बचे हुए मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं। मंधाना ने अपने अनिवार्य क्वारंटीन की अवधि को पूरा कर लिया है। ऐसे में अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के शेष बचे हुए मुकाबलों में खेलेंगी। इससे पहले अन्य खिलाड़ियों मेघना और रेणुका सिंह के साथ क्वारंटीन में होने के कारण मंधाना पहले दो एकदिवसीय मैचों के साथ ही एकमात्र टी20 भी नहीं खेल पायीं थीं।
मंधाना ने अपने सामान के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर डालते हुए लिखा, ‘अंतत: पृथकवास से बाहर आ गई हूं। टीम के साथ जुड़ने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।’ वहीं रेणुका पहले ही क्वारंटीन से बाहर आ गयीं थीं, जबकि मेघना का क्वारंटीन भी मंगलवार को पूरा हुआ। मंधाना और मेघना, हालांकि शुक्रवार को होने वाले तीसरे एकदिवसीय के लिए फिटनेस के आधार पर शायद ही उपलब्ध हों।
बीसीसीआई ने अभी तक पहले तीन मैचों में स्मृति, मेघना और रेणुका के नहीं खेलने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है पर यह कहा जा रहा है कि इन तीनों में से एक की न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। भारतीय टीम को एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय और शुरुआती दो एकदिवसीय मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।