दुबई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख बल्लेबाज स्मृति मंधाना का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वर्ष की तीन सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटरों में शामिल किया गया है। मंधाना के अलावा सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर की दौड़ में इंग्लैंड की क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट और नेट साइवर के साथ ही आयरलैंड की महिला क्रिकेटर गैबी लुईस भी शामिल हैं।
मंधाना ने साल 2021 में 9 टी20 मैचों में 31.87 की औसत से 255 रन बनाये जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। भारत के किसी भी खिलाड़ी को साल 2021 के लिए आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर के लिए नामांकित नहीं किया गया है। इसके पुरुष वर्ग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग भी शामिल हैं।