नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच 22 मार्च को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। आईपीएल के नए सीजन के लिए पूरा भारत दुल्हन की तरह सज चुका है। सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। हालांकि इस सीजन 3 टीमों के कप्तानों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। एक तो उनमें से हार्दिक पंड्या होने वाले हैं, जो काफी विवाद होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं। आइये जानते हैं उन चुनौतियों और चैलेंज के बारे में जो हार्दिक पंड्या समेत आईपीएल में पहली बारी कप्तानी करने वाले इन दोनों कप्तानों को झेलने पड़ सकते हैं।हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या को लेकर फिलहाल काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। पंड्या दो सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेलकर और कप्तानी कर वापसी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में लौट गए हैं। उन्हें एमआई ने गुजरात से ट्रेड किया था। हालांकि इस बार हार्दिक के आते ही फ्रेंचाइजी ने अपने सफल कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया और पंड्या के हाथ में टीम की कमान सौंप दी। इस बात से फैंस ने मुंबई की काफी आलोचना की। वहीं ड्रेसिंग रूम में कई खिलाड़ी भी इस फैसले से खुश नहीं थे। रिपोर्ट्स थी कि हार्दिक कप्तानी करने की शर्त पर ही वापस मुंबई इंडियंस लौटे हैं। इस वक्त कोई भी चीज पंड्या के पक्ष में नहीं हैं। अब वह आगामी आईपीएल सीजन में इतने प्रेशर के साथ कैसे पूरी टीम को संभालेंगे या कैसे कप्तानी करेंगे वो देखना दिलचस्प होगा।
शुभमन गिल
टीम इंडिया और गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर शुभमन गिल को हार्दिक पंड्या के जाने के बाद टीम का नया कप्तान चुना गया। 23 साल के गिल पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पिछले दो सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने कमाल किया। पहले सीजन में तो पंड्या ने टीम को चैंपियन बनाया जबकि दूसरे सीजन में जीटी रनर्स अप रही। अब फैंस और टीम मैनेजमेंट को शुभमन गिल से भी बतौर कप्तान काफी उम्मीदें होंगी। वहीं गिल को सीजन के दौरान यह भी देखना होगा कि वह अपने सीनियर खिलाड़ियों को कैसे मैनेज करेंगे।
इसके अलावा शुभमन को हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर को रिप्लेस करने के लिए टीम में दो खिलाड़ियों की जरूरत होगी। वहीं गेंदबाजी में उन्हें इंजर्ड मोहम्मद शामी का भी रिप्लेसमेंट देखना होगा।
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के सफल कप्तान पैट कमिंस भी इस आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में 20.75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था। वहीं उन्हें एसआरएच ने सीजन शुरू होने से पहले अपना नया कप्तान भी घोषित कर दिया। पिछले कुछ सीजन से हैदराबाद का प्रदर्शन आईपीएल में काफी खराब रहा है। पिछले 3 सीजन में सनराइजर्स के कमिंस तीसरे कप्तान हैं।
हैदराबाद को अपने इस सूरमा खिलाड़ी से काफी उम्मीदें हैं। कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जिताया है। अब वह आईपीएल में पहली बारी कप्तानी करेंगे। उनके साममे तमाम चुनौतियां होने वाली हैं। पहली की वह लोकल प्लेयर्स से कैसे बात करेंगे। दूसरा वो खुद समेत किन 3 विदेशी प्लेयर्स को खिलाएंगे। तीसरा कमिंस कैसे लगातार फ्लॉप हो रही टीम को फर्श से अर्श पर पहुंचाएंगे।