मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में तेजी के बीच सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक उछला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 223.79 अंक की तेजी के साथ 59,901.62 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.75 अंक बढ़कर 17,868.10 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियो में टाटा स्टील का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। टीसीएस, डॉ रेड्डीज, एलएंडटी, इन्फोसिस और एमएंडएम के शेयर भी लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचयूएल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, एसबीआई और टाइटन के शेयरों में नुकसान था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 488.10 अंक बढ़कर 59,677.83 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 144.35 अंक की तेजी के साथ 17,790.35 पर बंद हुआ।