साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ऐडन मार्करम का मानना है कि IPL और SA20 में कप्तानी करना अलग है। मार्करम फिलहाल SA20 की टीम सनराइजर्स इस्टर्न कैप टीम के कप्तान हैं और वह IPL में भी सनराइजर्स फ्रेंचाइजी की ही कप्तानी करते हैं।
मार्करम ने भास्कर के सवाल पर कहा, IPL में और साउथ अफ्रीका की लीग में आपको अलग कल्चर के लोग मिलते हैं। इससे कप्तानी की अप्रोच भी बदलती है।
साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स को जानता हूं, इसलिए आसानी होती है
मार्करम ने कहा, सनराइजर्स की कप्तानी मिलना मेरे लिए बड़ा मौका है। यहां बहुत कुछ सीखने को मिलता है। SA20 में कप्तानी करने से मेरे अंदर आत्मविश्वास आया है। प्लेयर्स के साथ कल्चर शेयर करने को मिलता है।
IPL में और साउथ अफ्रीका की लीग में आपको अलग-अलग कल्चर के लोग मिलते हैं। यहां पर हमारी टीम में ज्यादातर लोग जाहिर तौर पर साउथ अफ्रीकी हैं और मैं उन्हें कई सालों से जानता हूं। हमने कुछ समय तक एक-दूसरे के खिलाफ खेला है। तो वे रिश्ते अब सालों से मजबूत हैं और हम एक-दूसरे को समझते हैं।
इस साल IPL में मैं वही करूंगा जो मैंने पिछले साल किया था, हर लीग में कप्तानी करने के लिए प्लेयर्स को समझना बहुत जरूरी है। मुझे लगता है कि यह सबसे महत्वपूर्ण बात है।
इस साल क्लोज मैचों में जीते, इससे फायदा मिला
मार्करम ने कहा कि इस साल सनराइजर्स ने SA20 में क्लोज गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है। इससीजन हमने 4-5 फसें हुए मैचों को जीत में तब्दील किया है, जो हम पिछले सीजन नहीं कर सके।
दूसरे सीजन की तैयारी जनवरी में शुरू की- मार्करम
मार्करम ने कहा, टीम के ज्यादातर प्लेयर्स जनवरी में ही एक साथ आए और उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी। SA20 में हर ग्राउंड पर अलग कंडीशन होती है, उनके लिए एक बार में तैयारी नहीं की जा सकती। हमने फिर भी सभी कंडीशन में ढलने की कोशिश की और उसी से सफलता भी मिली। हमने सभी मैचों में कंडीशन के हिसाब से ही खेलने की कोशिश की।
प्लेयर्स, कोच और सपोर्ट स्टाफ इंडिविजुअल परफॉर्मेंस से ज्यादा टीम की परफॉर्मेंस पर फोकस करते हैं। हम पेपर पर बेस्ट टीम नहीं है, लेकिन सभी मिलकर बेस्ट परफॉर्म कर रहे हैं और इसी से टीम को भी फायदा हो रहा है।
हमने प्लेयर्स के कैरेक्टर को ध्यान में रखते हुए उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया। ये सभी प्लेयर्स अपना 100% एफर्ट देने पर फोकस करते हैं।
क्वालिफायर्स पर फोकस- मार्करम
मार्करम ने आगे कहा, पहला सीजन जीतना शानदार एक्सपीरियंस था। फिलहाल मेरा पूरा फोकस कल के क्वालिफायर पर है। यहां जीते तो सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा। हारे तो एक और मैच खेलना पड़ जाएगा।