मुंबई। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने कई मॉडल की 1.80 लाख से अधिक कार रिकॉल की है। मारुति की सियाज, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और एक्सएल 6 जैसे मॉडल के पेट्रोल वेरिएंट को वापस मंगाया गया है। चार मई 2018 से 27 अक्टूबर 2020 के बीच बनी कारों में कुछ गड़बड़ी की संभावना के मद्देनजर कारों को वापस मंगाया गया है। मारुति सुजुकी को शक है कि इस अवधि में बनी 181,754 कार में मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट हो सकते हैं।मारुति सुजुकी ने इस अवधि में बनी कार को दुनिया भर से वापस मंगाकर ठीक करने का फैसला किया है। मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि ग्राहकों के हित में कार के अलग-अलग मॉडल की सुरक्षा के लिहाज से कारों को वापस मंगाया गया है।मारुति ने कहा है कि मोटर जेनरेटर यूनिट की जांच और रिप्लेस करने के लिए मारुति की कार वापस बुला रही है। मारुति अपने कई मॉडल को वापस मंगाकर उसे फ्री में ठीक करने जा रही है।मारुति सुजुकी के अधिकृत वर्कशॉप ने कंपनी को इस बारे में जानकारी दी थी। इस अवधि में बनी कार को दुनिया भर से वापस मंगाकर उसे फ्री में ठीक किया जाएगा। मारुति सुजुकी ने कहा कि नवंबर के पहले हफ्ते से कारों को ठीक करने की यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी।मारुति ने कहा है कि ग्राहकों को तब तक इन अवधि में बनी कार को पानी में ले जाने और कार के इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक पार्ट पर सीधे पानी डालने से बचना चाहिए।
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि इस अवधि में बनी कार के बारे में जानने के लिए ग्राहक मारुति की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।मारुति के ग्राहक अपने कार का चेसिस नंबर डालकर उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। मारुति ने कहा है कि एमए 3 चेसिस नंबर वाली कार का खास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि उसमें ही गड़बड़ी मिली है।