बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, प्लेऑफ में पहुंची सनराइजर्स, दिल्ली और लखनऊ का सफर अब खत्म

Updated on 17-05-2024 02:30 PM
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66 वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि, हैदराबाद में दोपहर से ही लगातार बारिश हो रही थी। शाम को 7 बजकर 30 मिनट के करीब बारिश रुकी भी। इस दौरान मैदान पर से कवर्स को हटा लिया गया और 8 बजे टॉस का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन जब तक टॉस हो पाता फिर से बारिश शुरू हो गई। ऐसे में लगातार हो रहे बारिश के कारण रात के 10 बजकर 10 मिनट पर दोनों कप्तानों की सहमति से मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।

मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए। मैच में हुई बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद को फायदा मिला। सनराइजर्स के अब बेहतर रन रेट के साथ 15 अंक हो गए हैं। इसके साथ ही टीम ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह बना ली। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली सनराइजर्स तीसरी टीम बन गई है।

बारिश ने किया दिल्ली और लखनऊ का खेल खराब
सनराइजर्स और गुजरात के बीच हुए मैच में बारिश के कारण दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स का खेल खराब हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीधे पर अब प्लेऑफ की पेस से बाहर हो गई है। क्योंकि उसके 14 मैचों में सिर्फ 14 अंक रह गए हैं। वहीं लखनऊ के पास एक मौका जरूर था कि वह मुंबई के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में जीत हासिल कर अपनी उम्मीदों को बरकरार रखते, लेकिन इसके बावजूद वह रन रेट के मामले में सनराइजर्स से काफी पीछे रह जाते।

ऐसे में अगर लखनऊ की टीम मुंबई को वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अब हरा भी देती है तो तब भी उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल होगा। क्योंकि वह मैच जीतकर भी सिर्फ 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी, जबकि सनराइजर्स के पास अब 15 अंक हो गए हैं और उसके पास एक मैच और बचा हुआ है।

आरसीबी और सीएसके में से होगी चौथी टीम

प्लेऑफ में चौथी टीम का फैसला अब आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। दोनों टीमों के पास अभी एक-एक मैच बचे हुए और उनके पास 14-14 अंक हैं। ऐसे में इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की रनर्स अप सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ी खरीदे। सबसे महंगा प्लयेर एसआरएच ने ईशान किशन (11.50 करोड़) के…
 26 November 2024
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर हर किसी को चौंका दिया। अब वेंटकेश अय्यर कोलकाता…
 26 November 2024
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऐसी खरीददारी की कि पूरी टीम का इतिहास-भूगोल ही बदल डाला। पांच बार की मुंबई इंडियंस कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। खूंखार…
 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
Advt.