मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को लगता है कि पांच मैच की बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे क्योंकि पिछले दौरे पर उनकी जीत की भूख शानदार रही थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। हेडन ने बुधवार को सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स के मौके पर कहा, ‘ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और उनकी ‘मसल मेमरी’ (प्रक्रियात्मक स्मृति) शानदार है। पिछली बार जब वह वहां खेले थे तो वह अहम खिलाड़ी रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों को भी उनका खेल काफी पसंद आया था।’
'होम एडवांटेज' नहीं:
हेडन का मानना है कि अब ऑस्ट्रेलिया के पास 'होम एडवांटेज' नहीं रह गया है और आने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रन बनेंगे, वह बेशकीमती (Priceless) होंगे। हेडन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में इस्तेमाल होने वाली ड्रॉप-इन पिच और डे-नाइट टेस्ट मैच की वजह से घरेलू बढ़त की उम्मीद बिल्कुल खत्म हो गई है।
उन्होंने कहा, 'पांच में से तीन यानी पर्थ, एडिलेड और सिडनी में तो ड्रॉप इन पिचें होंगी। एडिलेड में खेला जाने वाला टेस्ट मैच डे-नाइट रहेगा, वहां तो जैसे ही शाम होने लगेगी बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां बेहद कठिन बन जाएगी। इन परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में खेलने का फायदा यानी होम एडवांटेज काफी हद तक कम होता जाएगा।'
ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में रिकॉर्ड
624 रन बनाए हैं ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर। पंत ने अपने करियर के 7 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 62.40 की औसत और 72.13 की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 2 अर्धशतक बनाए हैं। 9 छक्के लगाए हैं पंत ने ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में। यह किसी गैरऑस्ट्रेलियाई द्वारा ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक छक्के लगाने का टेस्ट रेकॉर्ड है।