ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को शुक्रवार की रात को एडिलेड के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने उस दिन एडिलेड में पूरी रात पार्टी की थी और बहुत शराब पी रखी थी। जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और फिर एम्बुलेंस से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) मामले की जांच कर रहा है।
सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से मैक्सवेल को आराम दिया गया है। 3 वनडे की सीरीज 2 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे।
ब्रेट ली के रॉक बैंड 'सिक्स एंड आउट' को देखने गए थे
डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब हुई। जब मैक्सवेल ब्रेट ली के रॉक बैंड 'सिक्स एंड आउट' को देखने पहुंचे थे। वहां एक एम्बुलेंस को बुलाया गया था और मैक्सवेल को अस्पताल ले जाया गया था, हालांकि वो ज्यादा देर तक हॉस्पिटल में नहीं रुके थे।
मैक्सवेल को वर्ल्ड कप के कारण आराम
फ्रेजर मैगर्क को वनडे स्क्वॉड में ग्लेन मैक्सवेल की जगह मौका दिया गया, जिन्हें सीरीज से रेस्ट दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप और टी-20 सीरीज से पहले वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए मैक्सवेल को आराम दिया गया है। कंगारू टीम फरवरी में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), शॉन एबट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, जैक फ्रेजर-मैगर्क, लांस मॉरिस, मैट शॉर्ट और एडम जम्पा।