मुंबई । भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में खराब मौसम के कारण टॉस में देरी हुई। भारत की पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाजी मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने की। भारतीय टीम ने नौ ओवरों में बिना किसी नुकसान के अपनी पहली पारी में 27 रन बना लिए थे। मयंक 15 जबकि शुभमन 14 रनों पर खेल रहे थे। इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलावों के साथ उतरी है।
उपकप्तान आजिंक्य रहाणे के स्थान पर कप्तान कोहली, जडेजा की जगह जयंत यादव और ईशांत शर्मा की जगह पर मोहम्मद सिराज शामिल किये गये हैं। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन के नहीं होने के कारण टॉम लैथम कीवी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। विलियमसन के स्थान पर डेरिल मिचेल को जगह मिली है।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले दिन का खेल मैदान गीला होने की वजह से दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। सुबह 9 बजे होने वाला टॉस 11:30 बजे हुआ।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, रॉस टेलर, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, विल सोमरविले और रचिन रवींद्र।