राशन कार्ड बनवाने हेतु शिविरों में आवेदन जमा करने महापौर ने की अपील

Updated on 26-02-2022 07:31 PM

कोरबा  कोरबा जिला नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत छूटे हुए व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाए जाने हेतु वार्डो में शिविर लगाए जा रहे हैं। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने राशन कार्ड से छूटे हुए व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा है कि वे राशन कार्ड बनवाने हेतु अपने आवेदन अपने वार्ड शिविर में जमा कराएं।

आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने शिविरों के आयोजन हेतु अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती करते हुए निर्धारित तिथियों में नियत स्थलों में शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। इन शिविरों में पात्र हितग्राहियों से अत्योदय, निराश्रित, प्राथमिकता, निःशक्तजन, .पी.एल. आदि के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, सहघोषणा एवं औपचारिकता पूर्ण कर आवेदन जमा किए जा सकेंगे।

         शिविरों हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 एवं 25 फरवरी को वार्ड क्र. 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 आदि वार्डो में शिविर आयोजित किए गए हैं तथा इसकी सूचना मुनादी के माध्यम से आम नागरिकों को देते हुए छूटे हुए व्यक्तियों से राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन जमा कराए गए हैं। शिविरों के आयोजन हेतु निर्धारित आगामी कार्यक्रम के अनुसार 28 फरवरी को वार्ड क्र. 17 पथर्रीपारा, वार्ड क्र. 18 गणेश पण्डाल पथर्रीपारा, वार्ड क्र. 19 आरामशीन गणेश पण्डाल, वार्ड क्र. 20 कांशीनगर नवधा पण्डाल, वार्ड क्र. 21 गणेश पण्डाल बुधवारी, वार्ड क्र. 22 शिवाजीनगर दुर्गा पण्डाल, वार्ड क्र. 28 राजेन्द्र प्रसाद नगर दुर्गा पण्डाल फेस-1, वार्ड क्र. 29 प्राथमिक शाला पोड़ीबहार, वार्ड क्र. 31 सामुदायिक भवन नीम चौक खरमोरा, वार्ड क्र. 32 संस्कार भारती स्कूल के सामने मंच, वार्ड क्र. 33 रामपुर सामुदायिक भवन नीम झाड के पास शिविर आयोजित होगी।

इसी प्रकार 02 मार्च को वार्ड क्र. 23 जोन कार्यालय पं.रविशंकर शुक्ल जोन, वार्ड क्र. 24 दुर्गा पण्डाल एम.पी.नगर, वार्ड क्र. 25 बुधवारी पम्प हाउस कार्यालय नेहरूनगर, वार्ड क्र. 26 गणेश पण्डाल मुड़ापार, वार्ड क्र. 27 गणेश पण्डाल रामनगर, वार्ड क्र. 30 ठाकुरदीहा चौक मानिकपुर मंे शिविर लगाए जाएंगे। 03 मार्च को वार्ड क्र. 34 अमरसिंह होटल के पास, वार्ड क्र. 35 हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 36 सामुदायिक भवन इंदिरा मार्केट, वार्ड क्र. 37 डुग्गूपारा सामुदायिक मंच, वार्ड क्र. 38 जोन कार्यालय बालको, वार्ड क्र. 39 कैलाशनगर सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. 40 परसाभांठा दुर्गा पण्डाल पार्षद घर के पास, वार्ड क्र. 41 कांजीहाउस परसाभांठा, वार्ड क्र. 42 शिवनगर सामुदायिक भवन में शिविर लगेंगे।

04 मार्च को वार्ड क्र. 43 कलमीडुग्गू सामदुायिक भवन, वार्ड क्र. 44 हसदेव विद्युतगृह स्कूल के पास, वार्ड क्र. 45 स्याहीमुड़ी सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 46 अयोध्यापुरी मानस चौक, वार्ड क्र. 47 जमनीपाली सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. 48 इंदिरा नगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 49 सामुदायिक मंच एन.टी.पी.सी., वार्ड क्र. 50 सामुदायिक मंच एन.टी.पी.सी., वार्ड क्र. 51 दर्री जोन कार्यालय, वार्ड क्र. 52 नगोईखार सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 53 दर्रीखार क्रमांक-02 कोटवार घर के पास, वार्ड क्र. 55 बलगीखार कांजीघर के पास सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। 07 मार्च को वार्ड क्र. 54 सर्वमंगला नगर दशहरा मैदान, वार्ड क्र. 56 पंखादफाई सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. 57 आनंदनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 58 मेन रोड मंच इमलीछापर, वार्ड क्र. 59 वैशालीनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 60 गेवरा बस्ती मंगल भवन, वार्ड क्र. 61 चुनचुनी कालोनी सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. 62 धरमपुर सामुदायिक भवन में शिविर लगंेगे। इसी प्रकार 08 मार्च को वार्ड क्र. 63 बांकी बस्ती सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 64 घुड़देवा मद्रासी होटल के पास, वार्ड क्र. 65 बांकीमोंगरा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 66 शांतिनगर सामुदायिक भवन एवं वार्ड क्र. 67 गजरा चौक सार्वजनिक मंच मंे शिविर आयोजित होंगे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से कोरबा जिला में रेशम विभाग की सहायता से टसर कोसाफल उत्पादन के लिए 06 नर्सरी तैयार की गई हैं। जिसमें मनरेगा श्रमिकों…
 28 November 2024
कोरबा। राज्य शासन किसानों की परिश्रम का फल को समर्थन मूल्य पर खरीद कर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान कर रहे है। अन्नदाता भी अपनी उपज का सही दाम पाकर खुशी खुशी…
 28 November 2024
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया का रहा है। जिला प्रशासन…
 28 November 2024
बालोद। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि साहू समाज एक मेहनतकश समाज है जो कि अपने मेहनत एवं ईमानदारी के बदौलत शिक्षा,…
 28 November 2024
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन प्रवेश परीक्षा…
 28 November 2024
एमसीबी । विगत 19 नवम्बर 2024 को भरतपुर में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के निर्देश पर तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम ने ग्राम…
 28 November 2024
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में संचालित एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सेन्टर, (राबी) के स्टार्टअप ‘‘उर्वरक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड’’ एवं ‘‘कोनोइके ग्रुप, जापान’’ के बीच आज यहां एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षर समारोह…
 28 November 2024
महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक के मार्गदर्शन में आज पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत लहरौद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निगमित…
 28 November 2024
जांजगीर-चांपा।  कलेक्टर  आकाश छिकारा ने राइस मिलो के सतत जांच निर्देश दिए है। खाद्य अधिकारी  कौशल साहू ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम में स्टेक आबंटन के पश्चात 15 दिवस में…
Advt.