नयी दिल्ली : विश्व की चौथी सबसे बड़ी वैश्विक फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने मीडियाटेक टेक्नोलॉजी डायरीज़ नॉलेज फोरम के प्रथम वर्चुअल चैप्टर के दौरान “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” को समर्थ बनाने के लिए अनुसंधान एवं विकास पर अपना ध्यान देने की बात आज पुनः दोहराई। मीडियाटेक ने भारतीय स्मार्ट उपकरण पारितंत्र को सामर्थ्यवान बनाने और 5जी क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है जिससे हर किसी को जबरदस्त प्रौद्योगिकी उपलब्ध हो सके
मीडियाटेक ने घर और कार्यालय उपयोग के लिए मीडियाटेक एआईओटी सॉल्यूशंस की नयी रेंज की पेशकश करने के लिए भारत में उत्पाद इंजीनियरिंग, क्लाउड एवं विनिर्माण की अग्रणी कंपनी वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज के साथ गठबंधन करने की घोषणा की है। इस साझीदारी के तहत मीडियाटेक की शक्ति वाले स्मार्ट उपकरण 2020 की चौथी तिमाही में भारत में उतारे जाएंगेमीडियाटेक और वीवीडीएन कैमरा सॉल्यूशंस, होम ऑटोमेशन सॉल्यूशंस और वॉयस असिस्टेंट डिवाइस/ स्मार्ट स्पीकर्स सहित अनूठे एवं नए जमाने के एआईओटी सॉल्यूशंस को मिलकर डिजाइन, विकसित और उनका विनिर्माण करेंगी।
मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री अंकु जैन के मुताबिक, “मीडियाटेक स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, वॉयस असिस्टेंट डिवाइस (वीएडी), एंड्रायड टैबलेट, फीचर फोन आदि के लिए चिपसेट टेक्नोलॉजी में अग्रणी हैटेकआर्क की हाल ही आई एक रिपोर्ट में भी यह कहा गया है कि चिपसेट विनिर्माताओं में विभिन्न ओईएम द्वारा टीवी, स्मार्ट स्पीकर, एसटीबी, टीडब्ल्यूएस आदि के लिए चिपसेट सॉल्यूशन अपनाने के मामले में मीडियाटेक अग्रणी है। कारोबार मूल्य वचन और टैलेंट पूल दोनों ही मामलों में वृद्धि के लिहाज से भारत हमारे लिए एक प्रमुख बाजार हैभारतीय और वैश्विक ग्राहकों को ध्यान में रखकर भारत में स्मार्ट सॉल्यूशंस तैयार करने के लिए वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज जैसे देशज उपकरण निर्माता के साथ गठबंधन कर हम ‘मेक इन इंडिया' को समर्थ बनाना चाहते हैं।"
प्रौद्योगिकी को लोकतांत्रिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध मीडियाटेक के पास स्मार्टफोन, स्मार्ट होम और अन्य सेगमेंट में एक संतुलित पोर्टफोलियो है। जहां इसके कारोबार में स्मार्टफोन और टैबलेट का योगदान करीब 43–48 प्रतिशत है, 28-33 प्रतिशत का योगदान वीएडी, एआईओटी, पावर मैनेजमेंट, कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस जैसे वाईफाई एवं ब्लूटूथ का है। वहीं बाकी 20-25 प्रतिशत का योगदान स्मार्टहोम और अन्य वर्गों का है जिसमें डिजिटल टीवी, डीवीडी प्लेयर, ऑप्टिकल स्टोरेज, फीचर फोन आदि का है। अनूठे सॉल्यूशंस की डिजाइन करने पर केंद्रित मीडियाटेक के भारत में दो आरएंडडी केंद्र है जिनमें से एक नोएडा और दूसरा बेंगलूरू में है।
वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष (इंजीनियरिंग) एवं सह संस्थापक श्री विवके बंसल के मुताबिक, “हम मीडियाटेक के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि इस गठबंधन से मेक इन इंडिया पहल को जबरदस्त योगदान मिलेगामीडियाटेक के साथ वीवीडीएन के गठबंधन से हम मानेसर में हमारे ग्लोबल इन्नोवेशन पार्क (जीआईपी) विनिर्माण केंद्र में अनूठे और किफायती स्मार्ट उपकरणों पर मिलकर काम कर सकेंगे। मानेसर के इस केंद्र में विस्तृत आरएंडडी, डिजाइन, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण इकाई है। हमें मीडियाटेक के साथ एक लंबा और सफल गठबंधन बरकरार रहने की उम्मीद है।"
मीडियाटेक ने इंडियन नॉन मोबाइल माइक्रोसाइट लांच की : इस वर्चुअल टेक डायरीज़ में मीडियाटेक ने भारतीय गैर मोबाइल उत्पादों (स्मार्टफोन से परे स्मार्ट उपकरण) के लिए अपनी एकदम नई माइक्रोसाइट लांच की जो इस सेगमेंट को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाती है और इससे भारतीय बाजार के लिए सॉल्यूशंस तैयार करने में साझीदार सशक्त होंगेयह माइक्रोसाइट मीडियाटेक चिप से लैस विभिन्न उत्पादों जैसे स्मार्ट होम सॉल्यूशंस (एआईओटी, सेट टॉप बॉक्स, स्मार्ट टीवी,वॉयस असिस्टेंट डिवाइस), रिटेल ब्रॉडबैंड, एजुकेशन टैबलेट, पीओएस टर्मिनल, बायोमीट्रिक उपकरण और ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस के बारे में विस्तृत सूचना की पेशकश करती है।
मीडियाटेक प्रति वर्ष विश्व के कुछ अग्रणी ब्रांडों जैसे मोटोरोला, वन प्लस, ओप्पो, रीयल्म, विवो, सैमसंग, शिआओमी, लेनोवो, माइक्रोसॉफ्ट, पेटीएम, केंट, ब्रॉडलिंक, एलजी, गूगल, एमेजॉन आदि के 1.5 अरब से अधिक डिवाइस को ताकत प्रदान करती है। उत्पादों की रेंज में स्मार्टफोन, ऑटोमोबाइल, सर्विलांस कैमरा, वायस असिस्टेड डिवाइस, ऑडियो सिस्टम, टैबलेट, स्मार्ट टीवी जैसे सभी वर्ग शामिल हैं
स्मार्ट होम उपकरणों में हिस्सेदारी बढ़ने के साथ मीडियाटेक के लिए गैर मोबाइल कारोबार तेजी से बढ़त बना रहा है। मीडियाटेक ने वनप्लस, मोटोरोला, रीयल्म जैसे स्मार्ट टीवी विनिर्माताओं के साथ गठबंधन की घोषणा की हैइस साल की शुरूआत में मीडियाटेक और सैमसंग ने विश्व का पहला 8के क्यूएलईडी टीवीसैमसंग 8के क्यूएलईडी वाई 20 मॉडल (क्यू950, क्यू900) पेश किया जो मीडियाटेक के कस्टम वाईफाई 6 चिपसेट से युक्त है। यह दुनियाभर में अकेली 8के टीवी है जो वाईफाई 6 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती हैकंपनी आगामी महीनों में मीडियाटेक पावर्ड स्मार्ट टीवी लांच करने के लिए ओईएम के साथ इस समय काम कर रही है। वर्ष 2020 मीडियाटेक के लिए महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि इस दौरान कंपनी ने 5जी गेमिंग, आरएंडडी और नए उत्पादों की लांचिंग पर ध्यान केंद्रित किया। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण घोषणाओं में निम्नलिखित शामिल हैं:
• मीडियाटेक हेलियो जी95, जी85, जी80, जी70, जी35 और जी25 चिप की लांचिंग जिसमें सभी वर्गों में निर्बाध स्मार्टफोन गेमिंग के लिए मीडियाटेक हाइपरइंजन गेम टेक्नोलॉजी की पेशकश की गई है • अनूठी मीडियाटेक 5 जी चिप- मीडियाटेक डाइमेन्सिटी सीरीज 1000प्लस, 820, 800, 800यू और 720 की लांचिंग जिसमें सभी क्षेत्रों में स्मार्टफोन यूजर्स को 5 जी कनेक्टिविटी की पेशकश की गई। • मीडियाटेक सफल फील्ड ट्रायल के साथ उन्नत आईओटी 5 जी सैटेलाइट संचार की सीमाओं का विस्तार कर रही है जिसमें भूमध्य रेखा से ऊपर 35,000 किलोमीटर जीईओ में इनमारसैट के अल्फासैट एल बैंड सैटेलाइट के जरिये डेटा ट्रांसफर होता है मीडियाटेक ने अपने 5 जी मॉडम डेटा कार्ड के सफल विकास एवं प्रमाणन के साथ अगली पीढ़ी की पीसी के लिए 5 जी अनुभव उपलब्ध कराने हेतु इंटेल के साथ गठबंधन कियामीडियाटेक अपने डाइमेन्सिटी 1000 5 जी एसओसी पर अत्याधुनिक एवी1 वीडियो कोडेक का उपयोग कर यूट्यूबल वीडियो स्ट्रीम सुगम बना रही है। मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 1000 विश्व का पहला स्मार्टफोन एसओसी है जो एक एवी1 हार्डवेयर वीडियो डिकोडर को एकीकृत करता है जिससे 60एफपीएस पर 4के रिजोल्यूशन तक पर एवी1 वीडियो स्ट्रीम समर्थ बनता है
इस मौके पर मीडियाटेक में निदेशक (कॉरपोरेट सेल्स) कुलदीप मलिक, मीडियाटेक में उप निदेशक (उभरते बाजार) डैनियल लिन, टेकआर्क के संस्थापक एवं साझीदार फैसल कावुसा और मीडियाटेक इंडिया के उप निदेशक (मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशंस) अनुज सिद्धार्थ भी उपस्थित थे